राजनांदगांव

सामाजिक कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा
24-Feb-2022 4:06 PM
सामाजिक कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा

धोबी समाज ने मनाई संत गाडगे की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 24 फरवरी।
वार्ड - 8 में धोबी समाज द्वारा संत गाडगे बाबा की जयंती मनाई गई। सामाजिक लोगों ने बैठक कर जल्द ही गंडई क्षेत्र में एक बड़ा सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की, जिसमें खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, कवर्धा राज के सामाजिक बंधुओं को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही प्रदेश स्तर के समाज प्रमुखों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

कार्यक्रम में बीरेंद्र निर्मलकर संगठन सचिव, राधेराम निर्मलकर कटनगी अध्यक्ष, गंगूराम रजक बरबसपुर राज अध्यक्ष, रवि रजक युवा प्रदेशिक प्रवक्ता, लोमश रजक, उपेंद्र कुमार रजक, बंशीराम रजक, जनक रजक, लतमार रजक, दयालु रजक, भूपेंद्र निर्मलकर, गिरधारी रजक, सोमसिंह रजक, राजकुमार रजक, छन्नूराम निर्मलकर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर धोबी समाज के युवा प्रदेशिक प्रवक्ता रवि रजक ने बताया कि 23 फरवरी को संत गाडगे बाबा की जयंती गंडई सर्किल के धोबी समाज द्वारा मनाई गई। इस मौके पर समाज प्रमुख उपस्थित रहे और सभी की उपस्थिति में समाज उत्थान और समाज को संगठित करने को लेकर जल्द ही गंडई सर्किल में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्रीय स्तर पर सामाजिक कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लगभग 10 हजार सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news