बालोद

शासन की योजनाओं की दी जानकारी
24-Feb-2022 4:06 PM
शासन की योजनाओं की दी जानकारी

बालोद, 24 फरवरी ।  जनसंपर्क विभाग द्वारा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सांकरी के बाजार स्थल पर सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। प्रदशर्नी का अवलोकन करने सांकरी सहित आसपास के ग्रामीण पहुंचे, उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई।

ग्रामीणों ने सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदशर्नी की सराहना की। मौके पर शासन की मासिक पत्रिका जनमन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना मागर्दर्शिका आदि का भी नि:शुल्क वितरण किया गया।सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदशर्नी में पहुॅचे ग्राम सांकरी के भागवत प्रसाद,  पवन कुमार सिन्हा, अर्जुन कुंभकार,  गोपाल प्रसाद निषाद और मम्मू लाल साहू ने प्रदशर्नी का अवलोकन कर उसकी सराहना की और कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाएॅ जन-जन के लिए लाभकारी है।

 सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदशर्नी में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना (नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी), मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सावर्भौम पीडीएस आदि सहित शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदशर्नी लगाई गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news