राजनांदगांव

विधायक ने शिक्षा मंत्री व कलेक्टर से चर्चा कर स्कूल बंद नहीं करने रखी मांग
24-Feb-2022 4:09 PM
विधायक ने शिक्षा मंत्री व कलेक्टर से चर्चा कर स्कूल बंद नहीं करने रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 24 फरवरी ।
स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू ने स्कूल शिक्षा मंत्री व कलेक्टर से चर्चा कर हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की छात्राओं के लिए संचालित नगर की एकमात्र हिन्दी माध्यम शासकीय कन्या उ.मा. शाला बंद नहीं किए जाने की मांग रखी।
ज्ञात हो कि बीते एक वर्ष से इस संस्था में अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद शाला संचालित किए जाने से कन्या उ.मा.शाला के बंद किए जाने की अफवाहें चल रही है।

विधायक छन्नी चंदू साहू व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने गुरुवार को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से भेंटकर कन्या उ.मा.शाला को बंद नहीं किए जाने की मांग रखी। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि अंबागढ़ चौकी में संचालित कन्या शाला में सैकड़ों छात्राएं अध्यनरत हंै। यदि शाला बंद किया जाता है तो सैकड़ों छात्राएं आगे की पढ़ाई से वंचित हो सकती हंै और उनका भविष्य खराब हो सकता है।  विधायक श्रीमती साहू ने मोबाइल से स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम से चर्चा कर उनके समक्ष भी कन्या उ.मा.शाला बंद नहीं करने की मांग रखी।

विधायक साहू ने नगर व क्षेत्र के पालकों को भरोसा दिलाया कि उन्होंने शासन के वरिष्ठ मंत्रियों से चर्चा की गई है। कन्या उ.मा.शाला बंद नहीं किया जाएगा।
इधर, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कन्या उ.मा.शाला बंद नहीं होगी। छग शासन से स्कूल बंद करने का कोई निर्देश या प्रस्ताव नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news