राजनांदगांव

समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में हो रहा काम
24-Feb-2022 4:29 PM
समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में हो रहा काम

कलेक्टर ने गौठान मेला में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी।
गांव के गौठान में गौठान मेला आयोजित कर राजस्व शिविर सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बुधवार को खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम मुढ़ीपार और छुईखदान विकासखंड के ग्राम कोडक़ा में गौठान मेला के राजस्व शिविर में पहुंचकर ग्रामीणजनों की मांग और उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना।

उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। इस दौरान मुढ़ीपार के किसानों द्वारा बेमौसम बारिश के कारण फसल खराब होने की जानकारी दी। किसानों ने बताया कि उनके द्वारा फसल बीमा कराया गया है।

कलेक्टर सिन्हा ने तहसीलदार और कृषि विभाग को फसल क्षति का आंकलन कर बीमा राशि दिलाने निर्देशित किया। कलेक्टर के समक्ष शिविर में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की निष्क्रियता एवं गांव में भ्रमण नहीं करने की शिकायत की गई, जिस पर कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निलंबित कर विभागीय जांच करने के निर्देश दिए। ग्राम कोडक़ा गौठान शिविर में किसान मनहरन ने सडक़ निर्माण में मुआवजा के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने मुआवजा राशि देने अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में ग्रामीणों से चर्चा कर नामांतरण, बंटवारा, खसरा, सीमांकन संबंधित प्रकरणों के बारे में जानकारी ली।

छात्रावास और आंगनबाड़ी केन्द्रों में विक्रय करें
कलेक्टर सिन्हा ने गौठान मेला में विभिन्न विभागों एवं स्वसहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद की जानकारी ली। बिहान की महिलाओं द्वारा मसाले मिर्च, धनिया, हल्दी, आचार, पापड़, बड़ी, अगरबत्ती, फिनाइल तैयार किया गया था। समूह की महिलाओं ने बताया कि अब तक 50 हजार रुपए की मसाले का विक्रय किया जा चुका है। कलेक्टर ने कहा कि इन सभी सामग्री का उपयोग स्कूल, छात्रावास और आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जाना चाहिए। समूह की महिलाएं अपने उत्पाद का विक्रय वहां करें। जिससे उनके सामग्री की विक्रय होगा और अधिक लाभ मिलेगा।

ई-रिक्शा की चाबी दी
कलेक्टर सिन्हा ने गौठान मेला में एजीईवाय योजना के तहत ग्राम टेकापार निवासी यामिनी मंडावी और ग्राम बाकलसर्रा की मिलापा निषाद को ई-रिक्शा प्रदान किया। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर होगी। यह आय का एक अच्छा साधन है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम छुईखदान सुनील शर्मा, एसडीएम खैरागढ़ लवकेश ध्रुव, जनपद सीईओ छुईखदान प्रकाश तारम, जनपद सीईओ खैरागढ़ रोशनी भगत, तहसीलदार प्रीतम साहू, नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news