बलौदा बाजार

ट्रैफिक पुलिस के जवानों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण, शुगर,बीपी, नेत्र और सुनाई देने की क्षमता की जांच
24-Feb-2022 4:34 PM
 ट्रैफिक पुलिस के जवानों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण, शुगर,बीपी, नेत्र और सुनाई देने की क्षमता की जांच

बलौदाबाजार, 24 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा की पहल से जिला मुख्यालय के ट्रैफिक पुलिस स्टॉफ जो नगर  के विभिन्न स्थानों पर परिवहन व्यवस्था संभालते हैं उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आज जिला हॉस्पिटल में विशेष कैम्प का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया।

अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि कैम्प में कुल 7 स्टाफ की जांच की गई। इसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, नाक कान गला, नेत्र की जांच तथा टीबी की स्क्रीनिंग की गई। जांच में एक को मधुमेह और उच्च रक्तचाप दोनों एक को केवल उच्च रक्तचाप,दो लोगों को सुनाई कम देना और एक को नजर में कमी की समस्या पाई गई। संबंधित को परामर्श के साथ-साथ दवाई दी गयी है।

 इसी प्रकार नाक कान गला की जांच में एक -एक के कान में मैल और मवाद तथा दो लोगों को शोर से होने वाली सुनाई देने की समस्या पाई गई। अस्पताल की नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा गंगेश्री ने बताया की क्योंकि ट्रैफिक पुलिस के जवान भीड़ वाली जगहों पर लगातार अपनी ड्यूटी करते हैं, जहाँ शोर होता रहता है, ऐसे में वह सुनाई देने में कमी की शिकायतों से अक्सर पीडि़त होते हैं, इस मामले में यह लोग उच्च जोखिम समूह में आते हैं।

 सिविल सर्जन ने बताया कि पुलिस स्टाफ के लिए यह स्वास्थ्य परीक्षण भविष्य में भी समय-समय पर आयोजित किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा गंगेश्री सहित नेत्र सहायक अधिकारी केके कश्यप, ऑडियोलॉजिस्ट तृषा सिन्हा, ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट गायत्री साहू, स्पीच इंस्ट्रक्टर विनोद देवांगन एवं स्टाफ नर्स शिवकुमारी ने सहयोग किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news