बलौदा बाजार

नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना से किसान समृद्ध हो रहे- शकुंतला
24-Feb-2022 5:15 PM
नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना से किसान समृद्ध हो रहे- शकुंतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 24 फरवरी। 
खैरा (क) में गौठान मेला का आयोजन किया गया, जिसमें संसदीय सचिव शकुंतला साहू मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुईं।
गौठान मेला का शुभारंभ गाय की पूजा अर्चना कर एवं हरा चारा खिलाकर मुख्य अतिथि, सरपंच, गौठान समिति के अध्यक्ष, पंचगण द्वारा किया गया। संसदीय सचिव साहू ने शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया, साथ ही महिला स्व सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों में छत्तीसगढ़ी व्यजनों बड़ा, ठेठरी खुरमी का लुत्फ लिया

मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के तहत किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं तथा गोधन न्याय योजना से महिला स्व सहायता समूह स्वावलंबी हो रही हैं तथा आर्थिक रूप से सुदृढ हो रही हैं। उन्होंने कहा कि उक्त योजनायें छत्तीसगढ़ वासियों के सुख, समृद्धि व आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। शासन के द्वारा समय समय पर इस प्रकार का आयोजन ग्रामीण जनों के लिए सुशासन की मजबूत कड़ी सिद्ध होगी एवं जनता को शासन की योजनाओं की जानकारी ग्राम के गोठानों व ग्राम चौपालों में ही मिल पाएगी। उन्होंने इस अवसर पर गौठान के विकास के लिए 5 लाख व उठो जागो छत्तीसगढ़ कला एकेडमी के लिए स्वेच्छानुदान मद से 10 हजार देने की घोषणा की।

गौठान मेले में विभिन्न महिला स्व सहायता समूहों के उत्पादों का स्टाल लगाकर प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए पोषित आहार का स्टॉल प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर स्वरोजगार के लिए गंगा प्रसाद साहू, गौतम प्रसाद डाहरे कृषि विकास अधिकारी को वर्मी कम्पोस्ट बनाने का प्रशिक्षण के लिए, सक्रिय गोबर विक्रेता थानुज कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्माननित किया गया। कृषि विभाग द्वारा हितग्राही किसानों को कीटनाशक व बीज का तथा कृषि से संबंधित महिला स्व सहायता समूहों को स्पेयर व कृषि कीट प्रदाय की गई।

साथ ही खैरा की वैष्णोदेवी महिला स्व सहायता समूह तथा मां संतोषी महिला स्व सहायता समूहों को साबुन , अगरबत्ती, दोना पत्तल, अचार पापड़ बनाकर आर्थिक रूप से सबल होने पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्माननित किया गया।
इस अवसर पर नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, उषा बाई साहू सरपंच खैरा, खुशीलाल साहू उपाध्यक्ष सहकारी समिति कटगी, नीरेंद्र क्षत्रिय प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कसडोल, राम खिलावन डहरिया पार्षद कसडोल, विमल अजयमहासचिव युवा कांग्रेस,द्वारिका निर्मलकर, अशोक पटेल,जवाहिर वर्मा, छोटेलाल साहू फि़ल्म निर्माता, चंद्र मौली शर्मा, नोमेश साहू, प्रह्लाद रात्रे, जनिराम साहू, सीताराम दिवाकर, राजू जायसवाल, छोटा चौहान, मितेश चौहान, हरिराम कैवर्त्य, परस जायसवाल, जगन्नाथ देवांगन आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news