बलौदा बाजार

अवैध रूप से खाद परिवहन करते 2 वाहन जब्त, दुकान सील
24-Feb-2022 5:24 PM
अवैध रूप से खाद परिवहन करते 2 वाहन जब्त, दुकान सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 24 फरवरी।
खाद का अवैध परिवहन करते हुए दो वाहनों को अफसरों ने जब्त कर व्यापारी के दुकान को सील कर दिया है।
बिलाईगढ़ एसडीएम को जानकारी दी गई कि खाद को शिवरीनारायण के व्यापारी के यहां से लाकर ग्रामीण अंचल के किसानों को कई गुना अधिक दामों पर बेच जा रहा है। जिस पर एसडीएम के. एल. शौरी के द्वारा कृषि अधिकारी एवं भटगांव नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम को जांच के लिए भेजा गया, वहीं कृषि अधिकारी ने जांच कर पंचनामा बनाया, जिसमें एक अवैध तरीके से एक नई सोल्ड वाहन 407 में खाद लोड होकर वनांचल क्षेत्र के किसानों को ऊंचे दामों में बिक्री हेतु सप्लाई के लिए खड़ी हुई थी। दूसरा वाहन जिसमें 100 बोरी यूरिया खाद लोड होकर आया, दोनों को अवैध खाद सप्लाई में लिप्त पाए जाने के कारण जब्त कर भटगांव पुलिस थाना में खड़े किया गया।

बताया जाता है कि उक्त खाद  शिवरीनारायण के किसी व्यापारी के यहां से एक पुरानी 407 जिसका नंबर सीजी 22 जी- 5117 में 100 बोरी यूरिया भरकर भटगांव लाया था,  जिसे दूसरे न्यू सोल्ड 407 में पलटी कर लिया गया था।
कृषि अधिकारी ने दोनों गाड़ी को जब्त कर पंचनामा बनाकर अवैध तरीके से खाद रखने के कारण दुकान को सील कर दिया।
 और दोनों वाहन को भटगांव पुलिस में खड़ी कर दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news