राजनांदगांव

धोबी समाज ने चलाया स्वच्छता अभियान
25-Feb-2022 3:09 PM
धोबी समाज ने चलाया स्वच्छता अभियान

राजनांदगांव, 25 फरवरी । छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज जिला राजनांदगांव के परिक्षेत्र ढाबा में राष्ट्रीय संत, युग पुरुष, धोबी समाज के गौरव संत गाडगे महाराज की जयंती निर्मल दिवस के रूप में मनाया गया।
जिला व संभागीय प्रवक्ता हेमंत निर्मलकर ने बताया कि सुबह धोबी समाज के स्वजातियों द्वारा सामाजिक भवन के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। आसपास फैले कचरे को साफ  किया गया। संत गाडगे जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष केएल निर्मलकर द्वारा भवन का रंग-रोगन सहित स्वच्छता अभियान का प्रतिनिधित्व किया।

प्रदेश अध्यक्ष केएल निर्मलकर ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत गाडगे ने पहले ही शुरू कर दी थी। वर्तमान स्थिति को देखते स्वच्छता का विशेष महत्व समझते स्वच्छ भारत अभियान में सहभागिता निभाएं। ढाबा परिक्षेत्र के वर्तमान अध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष हीरालाल निर्मलकर ने समाज के रचनात्मक कार्य में युवाओं की सहभागिता की प्रशंसा की।

संभागीय प्रवक्ता हेमंत ने समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मोहित, गोवर्धन, मनहरण, सुनील, संजय, लीलू, जॉनसन, आकाश, जसवंत, राजेश, बरातू, मनीष, नवीन, विनय, भोज, प्रमेश सहित स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news