राजनांदगांव

विद्यार्थियों को वापस लाना चुनौतीपूर्ण कार्य-फेडरेशन
25-Feb-2022 4:06 PM
विद्यार्थियों को वापस लाना चुनौतीपूर्ण कार्य-फेडरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के कारण आम विद्यार्थियों में नियमित पढ़ाई करने की मानसिकता पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। शिक्षा के उद्देश्य के दृष्टिगत विद्यार्थियों को मुख्य धारा में पुन: जोडक़र उनमें पढऩे की अभिरुचि जागृत करने विशेष कार्ययोजना तैयार कर राज्यव्यापी अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में कटौती करने के निर्णय से स्कूल जरूर खुला रहेगा, लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण कारक है। मोबाइल डाटा नेटवर्क के उपलब्धता के बीच शिक्षकों ने बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई है। मार्च में बोर्ड परीक्षा एवं अप्रैल में स्थानीय परीक्षा होगी। परीक्षाएं तो केवल विद्यार्थियों के पढ़ाई को परखने के लिए होती है। मार्कशीट में केवल अंक रहता है, लेकिन जीवन की असली परीक्षा, प्रतियोगिता परीक्षाओं और कैरियर शुरू होने के बाद होती है।

फेडरेशन का कहना है कि अवकाश में कटौती कर क्रमश: 61 दिन तथा 46 दिन किया गया था। अब स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों को 15 मई से 15 जून तक सीमित किया है। अब एक महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 16 जून से फिर स्कूल खुल जाएगा। विभाग के निर्णयानुसार परीक्षा के बाद भी 15 दिन तक विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रहेगी जो कि अव्यवहारिक है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (अवकाश) नियम 1977, नियम 25 के अंतर्गत अवकाश विभागों के शासकीय सेवकों को छोडक़र अन्य विभागों के शासकीय सेवकों को प्रत्येक वर्ष 30 दिवस के अर्जित अवकाश की पात्रता है। छत्तीसगढ़ मूलभूत नियम के अनुसार शिक्षकों को अवकाश विभाग का कर्मचारी माना गया है। फेडरेशन ने विश्रामावकाश के कुल 90 दिवस में कटौती किए गए अवकाश के एवज में अनुपातिक अर्जित अवकाश शिक्षकों को स्वीकृति आदेश जारी करने की मांग राज्य शासन से की है।

फेडरेशन की इस मांग का समर्थन छग शिक्षक फेडरेशन राजनंादगांव के जिलाध्यक्ष मुकुल साव समेत पीआर झाड़े, राजेन्द्र देवांगन, पुष्पेन्द्र साहू, नवीन कुमार पांडेय, अशोक साहू, राकेश वर्मा, सुनील कुमार रामटेके, ढालसिंह कोमा, कुंती चंद्रवंशी, आदित्य तिवारी, ममता पुर्राम, मेघा तिवारी, दीपिका साव, वर्षा वर्मा, हेमंत दोंदीलकर, भूपेन्द्र बोरकर, खिनेन्द्र गौतम, श्रीकेश शर्मा, देवेश साहू, सुषमा लोधी, डॉ. आकांक्षा विश्वकर्मा, चैतराम वर्मा, जितेन्द्र चंद्राकर, नौशाद अहमद कुरैशी, अंजली शुक्ला, शोभा शर्मा, राजेशचंद्र चौधरी, नेतराम वर्मा, बृजेश वर्मा, यामिनी साहू, सुभाष पटेल, सतीश गुप्ता, संतोष तिवारी, दीपक सिन्हा, शत्रुहन तिवारी, ममता तिवारी, मुन्ना यादव, चन्द्रकांत साहू एवं अन्य साथियों ने किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news