कोण्डागांव

विधायक चंदन ने धुर नक्सली कड़ेनार में किया भूमिपूजन
25-Feb-2022 9:01 PM
विधायक चंदन ने धुर नक्सली कड़ेनार में किया भूमिपूजन

कोण्डागांव, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप  दो दिवसीय नारायणपुर दौरे पर रहे। जिला के अंतर्गत आने वाला अति संवेदनशील और जिला के अंतिम छोर धुर नक्सल प्रभावित इलाके के ग्राम कड़ेनार में पहुंच कर गोंडवाना समाज भवन का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कर उन्हें राहत पंहुचाने का आश्वासन दिया। विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने उत्साह से ही बाजे गाजे के साथ विधायक का स्वागत किया। साथ ही विधायक ने ग्रामीणों की मांग सुने और तत्काल नवीन पंचायत भवन, नवीन आंगन बाड़ी केंद्र, नवीन प्राथमिक विद्यालय भवन देने का घोषणा किया।

विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में कितना भी संवेदनशील क्षेत्र हो लेकिन मै वहा तक जरूर जाऊंगा और लोगों से मिलकर उनकी समस्या को दूर करूंगा और विकास कार्य उन तक पहुंच कर जनता को सरकार की सारी योजनाओं का लाभ से अवगत करऊंगा। प्रदेश महामंत्री रजनु नेताम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोंडवाना समाज के लोगों ने विधायक से जो मांग किया गया था। उसे विधायक ने तत्काल पूरा किया। आप लोगो के बीच पहुंच कर गोंडवाना समाज भवन का भूमि पूजन कर समाज के लोगों की मांग था उसे तत्काल पूरा किया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, पीसीसी सदस्य राजेश दीवान, ब्लॉक अध्यक्ष रवि देवांगन, जनपद अध्यक्ष पंडी राम वड्डे, गोडवाना समाज अध्यक्ष रामसाय, शंकर वट्टी सरपंच कडेनार अध्यक्ष रवि देवांगन, संजय राय, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव बोधन देवांगन, सुखराम उसेण्डी, लालू राम कोर्राम, लहर सिंह, वरुण सेठिया, अनूप मंडावी, गंगा राम कोर्राम, रति राम नाग, हरि मंडावी, बलि सोढ़ी सरपंच व समस्त कांग्रेस कमेटी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता पटेल पंच मांझी मुख्या व पूरे समाज के सदस्य गण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news