कोण्डागांव

अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
25-Feb-2022 9:03 PM
अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 फरवरी।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को ज्ञापन देने पहुंचे वकीलों ने कलेक्टर की अनुस्थिति में नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर भूपेंन्द्र गावड़े को ज्ञापन सौंपा।  

ज्ञात हो कि विगत दिनों रायगढ़ में राजस्व प्रकरण के निराकरण में हुए विवाद, मारपीट के संबंध में बात करने गए अधिवक्ताओं से बातचीत के दौरान तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध झूठा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया था, जिसमें अधिवक्ताओं को जेल जाना पड़ा था। वहीं छग प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष द्वारा अपने व्यक्तव्य में अधिवक्ताओं को भ्रष्टचार की प्रथम सीढ़ी कहकर संपूर्ण अधिवक्ताओं को आहत किया गया है़। इसके विरोध स्वरूप जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जेपी यादव ने बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया, एक दिवस राजस्व प्रकरणों से विरत रहें।

प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष के अधिवक्ताओं को अपमानित करने वाले व्यक्तव्य के विरोध व उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने राज्यपाल अनुसुईया उइके व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कलेक्टर कोण्डगांव के माध्यम से अधिवक्ता संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के दौरान अधिवक्तागण सुरेंद्र भट्ट, आलोक दुबे संजय शार्दुल, महेंद्र, गोपाल, धीरेंद्र, दिलीप, हेमंत रजनीश, अनीश, नेमी देवांगन, सगाराम, लखन पटेल, निशा, रुकमणी, दीक्षा एवं बार के सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news