कोण्डागांव

नवाजतन कार्यक्रम, एक दिनी प्रशिक्षण
25-Feb-2022 9:09 PM
नवाजतन कार्यक्रम, एक दिनी प्रशिक्षण

कोण्डागांव, 25 फरवरी। जनपद पंचायत कार्यालय विश्रामपुरी में पिरामल फाउंडेशन शिक्षा विभाग के द्वारा नवाजतन कार्यक्रम, एफएलएन के तहत् एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकुल समन्वयकों एवं पीएलसी सदस्यों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन के तहत् बच्चों को सीखने के प्रतिफलों के अनुरूप दक्षताएं हासिल करने, बाल्यावस्था से लेकर कक्षा तृतीय तक के लिए और शिक्षक बच्चों के सीखने के स्तर के अनुरूप सतत चर्चा कर प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 100 दिन के कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में शारीरिक-भौतिक विकास, भाषीय कौशल विकास, सामाजिक भावनात्मक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।  प्रशिक्षण में विकासखण्ड से 27 संकुल समन्वयकों 48 पीएलसी सदस्यों को एफएलएन और नवा जतन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया गया।

इस प्रशिक्षण में जिला सहायक प्रोग्राम अधिकारी रूपसिंह सलाम, बीआरसी, परियोजना कंसल्टेंट हरिओम प्रसाद चौरसिया, सचिन निंबरते और जिला संसाधन केंद्र से निशांत देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news