कोण्डागांव

संवेदना कार्यक्रम, मानसिक रोगियों को मिल रहा नया जीवन
25-Feb-2022 9:25 PM
संवेदना कार्यक्रम, मानसिक रोगियों को मिल रहा नया जीवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 फरवरी।
संवेदना कार्यक्रम के तहत मानसिक विकारों से जूझ रहे लोगों को नया जीवन मिल रहा है। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा मानसिक मरीजों के उपचार एवं देखभाल हेतु हाफ वे होम की स्थापना की गई है। इस हाफ वे होम के संचालन का जिम्मा मानसिक रोग के प्रति पूर्व से जिले में प्रयासरत कोण्डागांव की स्वयंसेवी संस्था शांति फाउंडेशन को दिया गया है।

इस संबंध में हाफ वे होम के संचालक यतीन्द्र सलाम ने बताया कि इस केन्द्र में न सिर्फ जिले अपितु आस-पास के जिलों में भी रहने वाले ऐसे मानसिक रोगियों उन्हें सहायता की आवश्यकता है, उन्हें लाकर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है। वर्तमान में यहां 30 मानसिक रोगियों को रखा गया है। इस सभी लोगों को सडक़ों से तो किसी को कचरों से उठाकर उनकी उचित देखभाल हेतु साफ-सफाई अन्य कार्य कर उन्हें नवीन वस्त्र प्रदान कर जिला अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञों के माध्यम से जांच करवाकर डॉक्टरी सलाह पर आवश्यक होने पर मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा के लिए बिलासपुर के सेंद्री स्थित मनोरोग चिकित्सालय में भेजा जाता है।

उपचार के बाद भी मरीजों को हाफ वे होम में रखकर मानसिक स्थिति की निश्चिंतता होने तक उन पर निगरानी रखकर उनके पुनर्वास हेतु उन्हें अपने घरों तक पहुंचाया जाता है या ऐसे मरीज जिनका कोई न हो, उनके लिए रोजगार परख प्रशिक्षण देकर उनका समाजीकरण किया जाता है। अभी तक 24 लोगों को उच्च स्तरीय इलाज हेतु बिलासपुर भेजा गया है, जबकि 10 लोगों का पुनर्वास किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news