राजनांदगांव

छत से गिरी विवाहिता की मौत की जांच आईपीएस के हवाले
26-Feb-2022 12:46 PM
छत से गिरी विवाहिता की मौत की जांच आईपीएस के हवाले

परिजनों का आरोप दहेज के लिए बेटी की ली जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
शहर के गोकुलधाम के एक परिवार में ब्याही गई नागपुर की 23 वर्षीय ऐश्वर्या साहू की दो दिन पहले छत से गिरकर हुई मौत के मामले की जांच आईपीएस अफसर गौरव राय करेंगे। गौरव राय बतौर सीएसपी पूरे मामले की छानबीन करेंगे। फिलहाल वह विभागीय कामकाज के सिलसिले में बाहर हैं। उनके लौटते ही पूरे मामले की पुलिस जांच शुरू होगी।

2 माह पहले ऐश्वर्या साहू का वीरेन्द्र साहू से विवाह हुआ था। वीरेन्द्र एक फाईनेंस कंपनी में कार्यरत है। परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल द्वारा दहेज के लिए ऐश्वर्या पर दबाव डाला जा रहा था। दो दिन पहले परेशान मृतिका ने माता-पिता से घर वापस ले जाने की गुजारिश की थी। इससे पहले छत से संदिग्ध परिस्थितियों में वह गिर गई। अस्तपाल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह मामला तूल पकड़ रहा है। परिजनों की मौखिक शिकायत पर बसंतपुर पुलिस मामले की प्रारंभिक जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक छत से गिरने के बाद ऐश्वर्या को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। घटना की खबर के बाद मां जानकी साहू परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ शहर पहुंची। मां का दावा है कि यह एक हादसा नहीं है, बल्कि दबाव में आकर ऐश्वर्या ने खुदकुशी की है। आत्महत्या के लिए उसके पति वीरेन्द्र साहू और ससुराल के लोग जिम्मेदार हैं।

मां का कहना है कि दो दिन पहले अपने साथ हो रहे अत्याचार से तंग आकर ऐश्वर्या ने मायके वापस आने की बात कही। होली पर्व पर घर ले जाने परिजनों ने आश्वस्त किया था। इससे पहले मृतिका ने दम तोड़ दिया। उधर बसंतपुर पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मामले में बयान दर्ज कराया जाएगा। परिजनों की शिकायत पर भी पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियार किया है, इसलिए सीएसपी गौरव राय के देखरेख में मामले की जांच होगी।

उधर दो माह पूर्व वैवाहिक बंधन में बंधी ऐश्वर्या साहू के मौत की खबर से पड़ोसी और रिश्तेदार स्तब्ध हैं। पहले भी ऐश्वर्या साहू से पति के डिमांड पर मायके पक्ष ने एक लाख रुपए कैश और नई मोपेड खरीदकर दी थी, लेकिन इसके बाद भी उसकी बेटी पर अत्याचार कम नहीं हुआ। इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। पुलिस घटना से जुड़े तथ्यों के आधार पर जल्द ही ठोस कार्रवाई करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news