राजनांदगांव

28 को निकलेगी महाकाल की शोभायात्रा
26-Feb-2022 1:37 PM
28 को निकलेगी महाकाल की शोभायात्रा

शहर के अलग-अलग मार्गों में भ्रमण करेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
महाकाल मित्र मंडल ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आगामी 28 फरवरी को शहर में महाकाल की भव्य शोभयात्रा का आयोजन करने की तैयारी की है। साथ ही अगले वर्ष महाकाल मित्र मंडल द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 10 जोड़ों का सामुहिक विवाह कराया जाएगा।

महाकाल मित्र मंडल के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि हमारा यह प्रयास है कि अगले वर्ष महाकाल मित्र मंडल द्वारा सामूहिक विवाह का भी आयोजन कराया जाएगा। इसमें ऐसे जोड़ों का विवाह करवाया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

श्री द्विवेदी ने बताया कि आगामी 28 फरवरी को गुरूद्वारा के सामने से महाकाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में तरह-तरह के बाजे-गाजे, भूत-प्रेत, डीजे, बैंड, धुमाल, पंथी नृत्य, आदिवासी नृत्य, राऊत नाचा जबलपुर की अनोखी प्रस्तुति के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का भी प्रयास किया गया है। भव्य झांकी के साथ महाकाल की शोभायात्रा शहर भ्रमण करेगी। संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल द्वारा 28 फरवरी को राजनांदगांव तथा एक मार्च को डोंगरगांव में महाकाल की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

महाकाल मित्र मंडल के संरक्षक नीलू शर्मा ने कहा कि इस यात्रा में सभी जाति-धर्म, सभी संगठन, सभी वर्ग के लोग एक साथ बाबा की भक्ति में झूमते दिखाई देते हैं। लगातार तीन वर्षों से शहर में बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। शोभायात्रा के दिन शहर में त्यौहार जैसा माहौल प्रतीत होता है। शोभायात्रा को लेकर महिलाओं एवं युवाओं में काफी उत्सुकता नजर आ रहा है। संस्कारधानी के सभी गणमान्य नागरिकों एवं धर्मप्रेमी जनता से उन्होंने शोभयात्रा में शामिल होने की अपील की।

बच्चों के लिए प्रतियोगिता
संरक्षक पवन डागा ने कहा कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए शिव की वेशभूषा में प्रतियोगिता भी रखी गई है। जिसका पहला ईनाम 5100, दूसरा ईनाम 3100 और तीसरा ईनाम 2100 रुपए रखा गया है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा जिन मार्गों से गुजरती है, उन मार्गों पर समाजसेवी संस्था द्वारा भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। इस बार झांकी का विशेष रूप देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि बाबा की आकर्षक झांकी के आगे 20 फीट का शेर बाबा की अगुवानी करेगा। बाबा महाकाल का दूध से अभिषेक करते राजा विक्रमादित्य इस झांकी के मुख्य केंद्र रहेंगे।

जयस्तंभ चौक में समापन
उपाध्यक्ष शरद पटेल ने बताया कि शोभायात्रा गुरूद्वारा के सामने से गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना के सामने से होते हुए भारत माता चौक से तिरंगा चौक, बागड़ी ब्रदर्स सुरजन गली से खंडेलवाल होटल होते हुए शनि मंदिर, भारत माता चौक से मानव मंदिर चौक से जयस्तंभ चौक में आरती के साथ समापन होगा।

कोविड-19 नियमों का होगा पालन
सदस्य विनय झा एवं सचिन द्विवेदी ने कहा कि इस बार तैयारी करने का समय बहुत कम था, लेकिन इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ महाकाल मित्र मंडल महाकाल बाबा की शोभायात्रा निकाल रही है। यात्रा में कोविड-19 नियमों का पूर्ण रूप से पालन कराया जाएगा। कोरोना से बचने सुरक्षा के लिए मास्क और सेनिटाईजर की व्यवस्था संस्था द्वारा किया गया है। शोभायात्रा की शुरूआत के पूर्व श्रद्धालुओं को दिया जाएगा और नियमों का पूर्ण पालन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news