राजनांदगांव

प्लेसमेंट कैंप 2 से
26-Feb-2022 2:44 PM
प्लेसमेंट कैंप 2 से

राजनांदगांव, 26 फरवरी ।  जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में वृहद पैमाने पर प्लेसमेंट, रोजगार कैम्प का आयोजन 2 एवं 3 मार्च को किया जाएगा। जिसमें कमांडेंट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र आरा जशपुर द्वारा राजनांदगांव जिले में विभिन्न पदों की भर्ती की जाएगी।
उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव ने बताया कि आवेदकों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रए दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा।

ध्यान रहे सुरक्षा जवान, सुपरवाईजर हेतु निर्धारित एवं एकरूपता के लिए वर्दी का क्रय किए जाने के लिए नियोजक द्वारा 350 रुपए प्रति आवेदकों से मांग की गई है, जिसे क्रय किए जाने के लिए शुल्क साथ लाने कहा गया है। सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर पद हेतु इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण-पत्र एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news