कोण्डागांव

मरकाम ने पाइप लाइन विस्तारीकरण का किया भूमिपूजन
26-Feb-2022 3:16 PM
मरकाम ने पाइप लाइन विस्तारीकरण का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 फरवरी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम ने विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत गिरोला में 116.41 लाख, चिलपुटी में 184.77 लाख एवं डोंगरीगुडा में लागत 197.87 लाख रुपए राशि से निर्मित होने वाले पाइप लाइन विस्तारीकरण का भूमिपूजन किया गया।

 इस अवसर में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि निसंदेह इस योजना के पूर्ण होने से आने वाले समय मे हर घर मे पेयजल पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचेगी। पेयजल की समस्या से राहत मिल जाएगी। उन्होंने भूपेश बघेल के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया।

छग की कांग्रेस सरकार जिन वादों को लेकर चुनाव लड़ी थी, उसे पूरा करने का पूरा प्रयास कर रही है चाहे धान के समर्थन मूल्य 2500 रु देने की बात हो तेंदूपत्ता की दर 4,000 रु करने की बात हो महुआ का दर 30 रु करने की बात हो इमली का दर 36 रु में खरीदी करने की बात हो कोदो कुटकी का दर हो, गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी कर किसानों और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की बात हो, हर काम कर अपने वादे पूर्ण करने का प्रयास कर रही है। लगातार क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। पेयजल विस्तारीकरण कार्य के भूमिपूजन कर सभी ग्राम पंचायतवासियों ने इस महत्वपूर्ण कार्ययोजना के लिए मोहन मरकाम का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, जपं अध्यक्ष शिवलाल मंडावी जिला अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य अनुराग पटेल, समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच पंच मांझी मुखिया गायता पुजारी व ग्रामवासी  उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news