राजनांदगांव

महाकाल मूर्ति होगी स्थापित भोलेबाबा की निकलेगी बारात
26-Feb-2022 3:52 PM
महाकाल मूर्ति होगी स्थापित भोलेबाबा की निकलेगी बारात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी ।
शिवसेवा मंडल एवं पूज्य सिंधी पंचायत राजनांदगांव के तत्वाधान में महाशिवरात्रि पर्व को यादगार एवं ऐतिहासिक गरिमा के अनुरूप मनाया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में आगामी 28 फरवरी को दोपहर 12 से 2 बजे तक  1080 पार्थीव शिवलिंग की पूजा एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें दोपहर 3 बजे उज्जैन से पधारे राजाधिराज भगवान महाकाल की मूर्ति एवं पालकी उत्सव जो कि हेमू कलानी नगर में भ्रमण करते बाजे-गाजे के साथ स्थापित की जाएगी।

संस्था के सचिव कमल चिचेरिया ने बताया कि रात्रि 8 बजे एक शाम भोले के नाम का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। शिवसेवा मंडल के अध्यक्ष आवतराम तेजवानी ने बताया कि प्रदेशभर से समाज के गणमान्य नागरिक हेमू कलानी नगर में शिवरात्रि के दिन निकलने वाली दिव्य एवं भव्य बरात के दर्शन हेतु अवश्य आते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एक मार्च को शाम 6 बजे भव्य बारात रथ भूत-प्रेतों एवं शिव भक्तों के साथ निकाली जाएगी, जो कि शिव मंदिर से प्रारंभ होकर कॉलोनी का भ्रमण करते दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंचेगी, जहां महाप्रसादी का आयोजन एवं विवाह समारोह की रस्म निभाई जाएगी। शिव सेवा मंडल के अनिल तेजवानी एवं अनिल गंगवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम को देखने हेतु भक्तों की भीड़ आतुर रहती है और दूर-दूर से लोग शिवरात्रि के दिन उमड़ पड़ते हैं। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को इस आयोजन में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news