बलौदा बाजार

जिले में रविवार को 1 लाख 87 हजार 893 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
26-Feb-2022 3:54 PM
जिले में रविवार को 1 लाख 87 हजार 893 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 फरवरी । 
कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पल्स पोलियो के प्रथम चरण का आयोजन किया जाएगा।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया की 27 फरवरी को जिले के 1 लाख 87 हजार 893 बच्चों को पोलियो को दवा सेवन कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे विकासखंड बलौदाबाजार 36 हजार 195, बिलाईगढ़ में 33 हजार 274, भाटापारा 28 हजार 905 कसडोल 33 हजार 200 पलारी 28 हजार 260 एवं सिमगा के 28 हजार 60 बच्चे शामिल है।

उन्होंने आगे बताया कि  27 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित पोलियो बूथ पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जायेगी। जिले के इसके लिए 1050 पोलियो बूथों में दवा पिलाने के लिए 3 हजार 130 कार्यकर्ताओं की डयूटी लगायी गयी है। इस कार्यक्रम की निगरानी हेतु 156 सुपरवाइजर भी बनाये गए हैं जो बूथ स्तर तक भ्रमण कर निरीक्षण कर उसकी प्रतिदिन रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देंगे। पूरे टीकाकरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवारो की भी सहायता ली जाएगी। जिसके लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर तैयारी की समीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ के के टेम्भूरने ने बताया कि विकासखंड के ग्रामों के अलावा शहरी क्षेत्रों में बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन में पोलियों बूथ बनाने के साथ ट्रांजिट टीमों द्वारा खरादों, ईट भट्टा, छात्रावास एवं छूटे क्षेत्रों में पोलियो की दवा पिलाने के लिए ट्रांजिट टीमों एवं मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। जिसमें शत-प्रतिशत प्रथम दिवस बूथ में पोलियो की दवा पिलाने के बाद बच्चे शेष रह जाते है उनको 28 फरवरी एवं 1 मार्च 2022 को सभी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।

पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण को सफल बनाने नागरिकों से अपील की गई है। 0 से 5 साल का बच्चा पोलियो की दवा से छुटे नहीं यह प्रत्येक नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ में आकर दवा पिलाने में सहयोग करें।जिससे हमारा प्रदेश पोलियो मुक्त रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news