कोण्डागांव

मेडिकल कैम्प लगाकर सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ने ग्रामीणों का किया सहयोग
26-Feb-2022 5:30 PM
मेडिकल कैम्प लगाकर सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ने ग्रामीणों का किया सहयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 26 फरवरी। सीआरपीएफ 188वीं बटालियन की एफ कम्पनी ने 25 फरवरी को गरांजाडीही में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का आयोजन सीआरपीएफ 188वीं बटालियन कमांडेंट सुनील कुमार के निर्देशन में डॉ. एन श्याम कुमार, सहायक कमांडेंट बन्ना राम और कम्पनी के अन्य जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बुजुर्ग, पुरुष, महिलाएं और जरूरतमंद 150 ग्रामीणों का नि:शुल्क चिकित्सा जांच और दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान गरांजाडीही सरपंच राधा मरकाम, बालक शला डीहीपारा प्रधान पाठक सुभाष चंन्द्रकार भी उपस्थित रहे।

डॉ. एन श्याम कुमार ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और गांव को स्वच्छ रखने की सलाह दी। इस मौके पर सहायक कमाण्डेट बन्ना राम ने आम जनता को संदेश दिया गया कि, सीआरपीएफ के जवान आप सभी की सुरक्षा के लिए है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों और जवानों के बीच भाईचारे का संबंध स्थापित करना है जो उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा है। क्षेत्र के लोगों में सीआरपीएफ के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही हैं। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news