राजनांदगांव

किरंदुल में मना श्री श्री बालाजी कल्याण महोत्सव तेलुगु सांस्कृतिक संघ ने निकाली शोभायात्रा
26-Feb-2022 5:33 PM
किरंदुल में मना श्री श्री बालाजी कल्याण महोत्सव  तेलुगु सांस्कृतिक संघ ने निकाली  शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बचेली / किरंदुल, 26 फरवरी। श्री राघव मंदिर परिसर में स्थित बालाजी मंदिर मे बालाजी भगवान का बुधवार सुबह सुप्रभात पूजा के बाद सुदर्शन हवन व बालाजी भगवान का सामूहिक कल्याणम हुआ। विवाह पूजन अनुष्ठान कार्यक्रम के बाद दोपहर को मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया।

इस महोत्सव में एनएमडीसी परियोजना के अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

तेलुगु सांस्कृतिक संघ द्वारा शाम 5 बजे आतिशबाजी करते हुए गाजे-बाजे संग शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल झाकियां आकर्षण का केन्द्र रहा। झांकिया शहर के मुख्य मार्ग से बस स्टैंड अंबेडकर चौक बैंक चौक होते हुए फुटबॉल ग्राउंड आंध्र भवन में झूला कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।

संयुक्त संचालक से मिला छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news