कोण्डागांव

कल बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
26-Feb-2022 10:03 PM
कल बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

कोण्डागांव, 26 फरवरी। सघन प्लस पोलियो अभियान की ट्रेनिंग पीएचसी कोण्डागांव में दी गई जिसमे  सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित थे। ट्रेनिंग में 27 फरवरी को सघन प्लस पोलियो अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष के ग्रामीण एवं शहरीय एरिया के  सभी बच्चों को 2 बूंद पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके साथ ही ट्रेनिंग में अभियान को सफल करने की सभी निर्देशों की  विस्तार से जानकारी दी गई। विकासखंड के अंतर्गत 9 जोन बना कर  25 सेक्टर  बनाया गया है।

जिसमे 230 पोलियो बूथ बनाया गया है और सभी स्वास्थ कर्मचारी को आगनवाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों की पोलियो बूथ में ड्यूटी लगाई गई है। ट्रेनिंग रिपोर्टिंग फार्मेट पोस्टर मारकर एवम अन्य सामग्री का वितरण भी किया गया ट्रेनिंग में बीपीएम नीरज शोरी, बीईटीओ सुनीता सरकार  संजय नायडू आर पी शर्मा मोहन बघेल संतोष सिंह सरिता पटेल लता बघेल सुधा नामदेव डी के साहू और अन्य सुपर वाइजर मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news