राजनांदगांव

गांजा तस्कर पुखराज की ग्राहकों की तलाश में पुलिस
27-Feb-2022 12:26 PM
गांजा तस्कर पुखराज की ग्राहकों की तलाश में पुलिस

अवैध कारोबार से जुड़े सुराग मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
शहर के बीच स्थित तुलसीपुर से गांजा की एक बड़ी खेप के साथ पुलिस के सपड़ में आए कुख्यात तस्कर पुखराज वर्मा के जरिये पुलिस को अवैध कारोबार से जुड़े कई सुराग मिले हैं। पुलिस पुखराज से गांजा की खरीदी-बिक्री करने वाले ग्राहकों की भी अंदरूनी खैर-खबर जुटा रही है।

पुलिस जल्द ही गांजा से जुड़े कारोबार के कडिय़ों का पर्दाफाश कर सकती है। गांजा तस्कर से पुलिस ने सवाल-जवाब में कारोबार की जड़ों को खंगालने का भी काम किया। शहर में मिली खेप से यह साफ हो गया है कि आदतन तस्कर पुखराज ने शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर गांजे की तस्करी की है। शहर में गांजा की खपत हाल ही के वर्षों में बढ़ी है। युवाओं में इस नशे की लत लगने के पीछे अवैध गांजा कारोबार जिम्मेदार है।

तुलसीपुर में लंबे समय से पुखराज वर्मा अपने एजेंटों के जरिये गांजा की छोटी-छोटी पुडिया बेचकर धन कमा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से 28 लाख रुपए का सोना भी जब्त किया है। पुलिस का मानना है कि सोने-चांदी की खरीदी इसी व्यापार की रकम से खरीदी गई है।

सूत्रों का कहना है कि एसपी संतोष सिंह इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने पुखराज के फोन और मोबाइल के जरिये ग्राहकों के नंबर निकाले हैं। वहीं गांजे की खेप पहुंचाने वाले कारोबारी को भी पुलिस ने अपने निशाने में रखा है। गांजा तस्करी का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने पुखराज को मुख्य ढ़ाल बनाकर इस व्यापार से जुड़े कनेक्शन को ध्वस्त करने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस कारोबार से जुड़े कुछ और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। पुखराज पर पुलिस ने नार्कोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 371 किलो मिले गांजा के अलावा 12 लाख रुपए नगद भी पुलिस ने बरामद किया था। इस तरह शहर के मध्य में स्थित तुलसीपुर में पुलिस ने कार्रवाई कर एक बड़े नेटवर्क को अपने जद में लिया है, लेकिन यह सवाल उठ रहा है कि इससे पूर्व के अफसरों ने इस मामले में कार्रवाई करने पर दिलचस्पी क्यों नहीं ली। बहरहाल तस्कर पुखराज वर्मा पुलिस को बड़े गांजा कारोबारियों तक ले जाने में कितना मदद करेगा यह देखना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news