राजनांदगांव

नौनिहालों ने ली पोलियो की खुराक
27-Feb-2022 1:44 PM
नौनिहालों ने ली पोलियो की खुराक

नांदगांव के 866 बूथों में दिनभर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दी गई दवा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो के प्रथम चरण में रविवार को बूथों में नौनिहालों को पोलियो की खुराक दी गई। 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए जिले में 866 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों में लगभग 4 हजार स्वास्थ्य कर्मी और मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ पहुंचे बच्चों को पोलियो की दवा दी। वहीं छूटे हुए बच्चों को कल 28 फरवरी और एक मार्च को कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि प्रथम चरण में 27 एवं 28 फरवरी तथा 1 मार्च 2022 को जिले में एक हजार 545 ग्रामों के एक लाख 91 हजार 176 बच्चों को एवं राजनांदगांव शहरी क्षेत्र में कुल 22 हजार 178 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक निर्धारित पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई। जिले के 866 पोलियो बूथों में दवा पिलाने के लिए 3 हजार 634 कार्यकर्ताओं की डयूटी लगायी गयी है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार, प्रशिक्षु महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पैरामेडिकल छात्र शामिल है। उन्होंने बताया कि 2 लाख 13 हजार 354 बच्चों को शत-प्रतिशत पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर तैयारी की समीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि विकासखंड के ग्रामों के अलावा शहरी क्षेत्रों में बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन में पोलियों बूथ बनाने के साथ ट्रांजिट टीमों द्वारा खरादों, ईट भट्टा, छात्रावास, मदरसा एवं छूटे क्षेत्रों में पोलियो की दवा पिलाने के लिए ट्रांजिट टीमों एवं मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। शहरी क्षेत्र राजनांदगांव के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को पोलियो बूथ बनाया गया है। जिसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में बच्चों के माता-पिता का सहयोग आवश्यक है। प्रथम दिवस बूथ में पोलियो की दवा पिलाने के बाद 28 फरवरी एवं 1 मार्च को सभी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news