राजनांदगांव

महाशिवरात्रि पर पूजे जाएंगे भोले बाबा, शिवालयों में गूंजेगा ओम नम: शिवाय
27-Feb-2022 2:33 PM
महाशिवरात्रि पर पूजे जाएंगे भोले बाबा, शिवालयों में गूंजेगा ओम नम: शिवाय

श्रद्धालुओं में उत्साह, मंदिरों में तैयारियां जारी

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में ओम नम: शिवाय की गंूज सुनाई देगी। महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की जयघोष के साथ ही घंटियों की आवाज से मंदिरों में भक्तिमय माहौल रहेगा। इधर मंदिर समिति के पदाधिकारी भी आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। मंदिरों में साफ-सफाई, रंग-रोगन समेत अन्य तैयारियां जारी है।

महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ की आशंका को देखते मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा व्यवस्था बनाए रखने तैयारियां की जा रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ व वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भी मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग समेत प्रोटोकॉल को लेकर समझाईश और सूचना जारी करने की तैयारी है।

महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ को दूध, बेलपत्र समेत अन्य पूजन सामग्रियां अर्पित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। भगवान शिव की आराधना के लिए महिलाओं से लेकर हर तबके के लोग जल, धतूरे और फल-फूल, दूध अर्पित करेंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखकर घर-परिवार की खुशहाली की कामना करेंगे। इधर शहर के मां पाताल भैरवी मंदिर, मां शीतला मंदिर, भरकापारा स्थित मंदिर समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों के मंदिरों में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ ही भक्तिमय माहौल बने रहने की संभावना है।

28 को निकलेगी शोभायात्रा
महाकाल मित्र मंडल ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 28 फरवरी को शहर में महाकाल की भव्य शोभयात्रा का आयोजन करने की तैयारी की है। साथ ही अगले वर्ष महाकाल मित्र मंडल द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 10 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा।

महाकाल मित्र मंडल के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने बताया कि 28 फरवरी को गुरूद्वारा के सामने से महाकाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में तरह-तरह के बाजे-गाजे, भूत-प्रेत, डीजे, बैंड, धुमाल, पंथी नृत्य, आदिवासी नृत्य, राऊत नाचा जबलपुर की अनोखी प्रस्तुति के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का भी प्रयास किया गया है। भव्य झांकी के साथ महाकाल की शोभायात्रा शहर भ्रमण करेगी। शोभायात्रा गुरूद्वारा के सामने से गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना के सामने से होते हुए भारत माता चौक से तिरंगा चौक, बागड़ी ब्रदर्स सुरजन गली से खंडेलवाल होटल होते हुए शनि मंदिर, भारत माता चौक से मानव मंदिर चौक से जयस्तंभ चौक में आरती के साथ समापन होगा।

 कन्हरपुरी में 28 को निकलेगी भव्य बारात
आयोजन समिति के अध्यक्ष  सोहनलाल साहू ने  बताया कि कन्हारपुरी वार्ड के तिरंगा चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में इस वर्ष भी भव्य शिवरात्रि का आयोजन किया जा रहा है। 28 फरवरी को शिवजी की भव्य बारात निकाली जाएगी। वहीं एक मार्च को भव्य जस-जगराता मंडली द्वारा भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ व विशाल भंडारा भोज का आयोजन रखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news