राजनांदगांव

भगवान राम का जीवन चरित्र सर्वथा अनुकरणीय - घासी
27-Feb-2022 4:02 PM
भगवान राम का जीवन चरित्र सर्वथा अनुकरणीय - घासी

बडग़ांव में दो दिनी सस्वर मानसगान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
खुज्जी विधानसभा के बडग़ांव (उमरवाही) में नवजागृति सत्संग मानस परिवार एवं ग्रामीणों के तत्वावधान में दो दिवसीय सस्वर मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम साहू ने मानस मंच को संबोधित करते कहा कि ऐसे आयोजन होने से गांव भक्तिमय हो जाता है। भगवान राम का जीवन चरित्र सर्वथा अनुकरणीय है। हम सबके मन मंदिर में श्रीरामजी बसे हैं। भगवान रामचंद्र के जीवन चरित्र के माध्यम से लोक और समाज में यह प्रदान की। इस जीवन में अनेक कष्टों को सहन करते कभी भी निराश व हताश नहीं होना है। भगवान श्रीराम जी के चरित्र को जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने ग्राम बडग़ांव के ग्रामीणों के लिए हाई मास्क की घोषणा करने कहा है।

सस्वर मानस गान सम्मेलन में गायत्री महिला मानस मंडली पचमेड़ी भखारा, ज्योति बालिका मानस मंडली थनोद अभनपुर, बसंत मानस प्रचार समिति घुपसाल, जय नर्मदा मैय्या महिला मंडली देवरी बंगला, कला निकेतन मानस मंडली भेड़ीकला राजनांदगांव, नवदुर्गा रामायण समिति आमगांव, तन्मय बालिका मानस मंडली भरदाकला, श्री हरि ओम मानस मंडली अमेरी रायपुर, प्रज्ञा मानस परिवार भिभौरी कबीरधाम, बस्तरिहा मानस मंडली कोदागांव कांकेर, श्री रामीकत मानस मंडली रक्से कबीरधाम, जय गुरुदेव मानस मंडली धनगांव लोहारा जय सियाराम ने अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चुनेश्वर साहू, सरपंच राधेलाल जोशी, पूर्व जनपद सदस्य गोपाल भुआर्य, सरपंच रोहित नेताम, श्रवण देवांगन, ढाल सिंग नेताम, मोहन बघेल, गोपाल बघेल, लक्ष्मीचंद सांखला, रोहित आमले, गणपत नेताम, खोरबाहरा लहरे, उपसरपंच सरेस कुमार, भागीरथी नायक, पन्नालाल नायक, नकुल ठाकुर, डेविड नायक, ईश्वरलाल निर्मलकर, चम्मन नायक, नकुलराम कारते एवं अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news