राजनांदगांव

पैकेज में कश्मीर-पुरी धाम की यात्रा, आईआरसीटीसी की दर्शनार्थियों के लिए विशेष पहल
27-Feb-2022 5:23 PM
   पैकेज में कश्मीर-पुरी धाम की यात्रा, आईआरसीटीसी की दर्शनार्थियों के लिए विशेष पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 फरवरी। इंडियन रेल्वे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) राज्य के दर्शनार्थियों के लिए विशेष पैकेज के तहत देशभर के धाम और पर्यटन क्षेत्रों का दर्शन कराएगा। कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ रेल्वे ने शक्तिपीठों और दार्शनिक स्थलों में श्रद्धालुओं को मनोरम दृश्य का नजारा दिखाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। विशेष पैकेज के तहत दर्शनार्थियों को पसंदीदा मंदिरों और पर्यटक स्थल में जाने का मौका मिलेगा।

आईआरसीटीसी ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ट्रेन में 900 रुपए प्रतिदिन में पुरी धाम के अलावा देश के अलग-अलग क्षेत्रों के मंदिरों और पर्यटक क्षेत्रों में जा सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग रूट में स्पेशल ट्रेन तय की गई है।

 आईआरसीटीसी के पर्यवेक्षक भानुप्रकाश ने बताया कि दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों के लिए पीलग्रीन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन से पुरी, कोणार्क मंदिर, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, धौलगिरी स्तुप, कोलकाता में कालीघाट और बिरला मंदिर, गुवाहटी में कामाख्या मंदिर और बोधगया में महाबोधी मंदिर में दर्शन होंगे।

भानुप्रकाश ने बताया कि 23 मार्च को ट्रेन इतवारी रेल्वे स्टेशन नागपुर से रवाना होगी। यात्रियों की बोर्डिंग के लिए राजनांदगांव और दुर्ग को तय किया गया है। उधर पैकेज में यात्रियों को स्लीपर व थर्ड एसी में किराया  के साथ धर्मशाला, डारमेंट्री में फ्रेस होने और रात्रि में विश्राम की सुविधा दी जाएगी। साथ ही यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। 9 दिन की इस यात्रा के लिए प्रति यात्री को स्लीपर क्लास के लिए 8505 और एसी क्लास के लिए 14175 रुपए देने होंगे।

हवाई जहाज से कश्मीर यात्रा

आईआरसीटीसी ने स्पेशल ट्रेन के अलावा हवाई जहाज से भी दर्शन की व्यवस्था की है। इस यात्रा में कश्मीर की वादियों को शामिल किया गया है। घाटियों को कवर करने के लिए 21 मार्च से यात्रा शुरू होगी।

 इस यात्रा में गुलमर्ग के आकर्षक घास के मैदान, सोममर्ग के ग्लेशियर और पहलगाम के घाटी के साथ ही श्रीनगर की सुंदरता दिखाई जाएगी। छह दिन की इस यात्रा में डीलक्स होटल, ब्रेकफास्ट, टूरिज्म गाड़ी में घूमने व यात्रा बीमा की सुविधा होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news