कोण्डागांव

गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइंस कार्निवल, विविध कार्यक्रम, भाषण स्पर्धा में निधि अव्वल
27-Feb-2022 9:22 PM
गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइंस कार्निवल, विविध कार्यक्रम, भाषण स्पर्धा में निधि अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 फरवरी।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव द्वारा 5 से 28 फरवरी के बीच मनाए जा रहे साइंस कार्निवल-2022 कार्यक्रम के अंतर्गत 26 फरवरी को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर तथा राष्ट्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी व सूचना परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. किरण नुरूटी द्वारा इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस आयोजन समिति का उत्साहवर्धन किया गया।

व्याख्यान श्रृंखला के क्रम में जर्मनी से शोधकर्ता डॉ. अनिल पाल के द्वारा आइंस्टीन के सुप्रसिद्ध सापेक्षता के सिद्धांत पर व्याख्यान दिया गया। इस सिद्धांत से संबंधित आइंस्टीन के वैचारिक प्रयोग व उसकी गणितीय व्याख्या के बारे में भी बताया गया। इस दौरान उनके द्वारा इस विषय से संबंधित छात्रों की कई सारी जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागार में प्रदर्शित किया गया, जिसमें जूम मीटिंग और यूट्यूब लाइव के द्वारा प्रदेश और देश के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं व प्राध्यापक जुड़े। महाविद्यालय के 5 प्रतिभागियों ने मेरी पसंदीदा वैज्ञानिक खोज उपलब्धि विषय पर 3 मिनट का वीडियो कार्यक्रम समन्वयक को भेजा था। इस रिकॉर्डिंग भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी पसंदीदा वैज्ञानिक खोज या उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें टेलीफोन, इंटरनेट, कंप्यूटर, कृत्रिम पेसमेकर व इलेक्ट्रिक बल्ब शामिल रहे। इस कार्यक्रम का संचालन रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद द्वारा आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक आकाश वासनीकर के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के अंत में समन्वयक प्राध्यापक शोभाराम यादव द्वारा रिकॉर्डिंग भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित किए गए, जिनमें बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा निधि शुक्ला ने प्रथम स्थान, एमएससी रसायन शास्त्र प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका ठाकुर ने द्वितीय स्थान व बीए द्वितीय वर्ष के छात्र द्रोणा प्रसाद हियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम के सहसंयोजक प्राध्यापक शशि भूषण कन्नौजे द्वारा 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए छात्रों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 28 फरवरी को को होने वाली मॉडल प्रदर्शन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विज्ञान के छात्रों को विशेष रुप से प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक पुरोहित कुमार सोरी, रूपा सोरी, डॉ. देवाशीष हालदार, विनय देवांगन, चित्र किरण पटेल, अर्जुन कुमार नेताम, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, सभी अतिथि सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र- छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news