कोण्डागांव

तलाश-ए-नौबहार: नातगो में अहमद प्रथम व गुलाम दूसरे स्थान पर
27-Feb-2022 9:28 PM
तलाश-ए-नौबहार: नातगो में अहमद प्रथम व गुलाम दूसरे स्थान पर

शायरी में दहिकोंगा के उमंग अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 फरवरी।
छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम तलाश-ए-नौबहार छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट युवा शायरों व नातगो की तलाश का जिला स्तरीय ऑडिशन रविवार को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत सभा कक्ष कनेरा रोड कोण्डागांव में सम्पन्न हुआ। जिसमें नातगो में सगे भाई अहमद प्रथम व गुलाम दूसरे स्थान पर और शायरी में दहिकोंगा के उमंग अव्वल रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक और दिल्ली से प्रकाशित पत्रिका ककसाड़ के संपादक डॉ. राजाराम त्रिपाठी और विशेष अतिथि के रूप में जनाब इरशाद खान, हरेन्द्र यादव अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य परिषद, उद्घोषिका व साहित्यकार मधु तिवारी, साहित्यकार बृजेश तिवारी और निर्णायक जज के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार बरखा भाटिया और शायर सैय्यद तौसीफ आलम रहे।  

 सर्वप्रथम अतिथियों को पुष्पहार, पुष्पगुच्छ और  बैच लगाकर आसंदी पर बिठाया गया। पंजीकृत और उपस्थित सभी प्रतिभागियों व गणमान्य श्रोताओं को भी बैच लगाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात इस कार्यक्रम का शुभारंभ के पूर्व छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम तलाश-ए-नौबहार के विषय में विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर द्वारा संक्षिप्त रूप में परिचय दिया गया।

इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घोषक व निर्णायक तौसीफ आलम द्वारा क्रमश: नातगो हेतु 15 वर्ष शायर शायरा हेतू 35 वर्ष को आमंत्रित किया गया। अंत में निर्णायकों के निर्णय आने पर कुल 3 पंजीयन प्राप्त हुए थे, जिनमें से नातगो में जिले के कोण्डागांव निवासी मोहम्मद सलीम के सुपुत्र द्वय अहमद रजा मेमन (13) प्रथम स्थान पर गुलाम मुस्तफा मेमन (11) वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे। शायरी में दहिकोंगा निवासी उमंग दुबे (25) वर्ष प्रथम स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने आसंदी से सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन एवं बधाई देते हुए राज्य स्तरीय ग्रेंड फिनाले में अपना परचम लहराने की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस आयोजन में अंचल के साहित्यकारों एवं विशेष रूप से उर्दू प्रेमियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संचालन में  मिंटू यादव, खगेश्वर देवांगन, हरेन्द्र नाग, चरण सिंह पटेल के साथ ही अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news