बालोद

राज्य सरकार ने लिए किसानों-मजदूरों की बेहतरी के कई निर्णय-ताम्रध्वज
28-Feb-2022 3:25 PM
राज्य सरकार ने लिए किसानों-मजदूरों की बेहतरी के कई निर्णय-ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 28 फरवरी।
गृह एवं धर्मस्व, पयर्टन मंत्री ताम्रध्वज साहू बालोद तहसील के ग्राम जुंगेरा में आयोजित चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज के 52वॉ वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों ने मंत्री श्री साहू का आत्मीय स्वागत किया।

कायर्क्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री साहू ने सफल आयोजन के लिए समाज को बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। उन्होंने कहा कि चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज शिक्षा, कृषि, व्यवसाय आदि सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों एवं ग्रामीणों के साथ-साथ नागरिकों की बेहतरी के लिए कई निर्णय लिए हैं।

ग्रामीण अथर्व्यवस्था को मजबूत बनाने सुराजी गॉव योजना संचालित है। गोधन न्याय योजना के अंतगर्त दो रूपए प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदी की जा रही है। वर्मी कम्पोस्ट फसलों के लिए लाभकारी है।
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने भी चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम को संबोधित कर सफल आयोजन के लिए समाज को बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। उन्होंने राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उसका लाभ उठाने प्रेरित किया। समाज की ओर से मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री अनिला भेंडिया को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी चन्द्राकर, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संजय चन्द्राकर सहित चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news