कोण्डागांव

रेल लाइन विस्तार में तेजी लाने बस्तर रेल विकास संघर्ष समिति के समर्थन में बैठक
28-Feb-2022 9:54 PM
रेल लाइन विस्तार में तेजी लाने बस्तर रेल विकास संघर्ष समिति के समर्थन में बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 फरवरी।
रेल लाइन विस्तार में तेजी लाने बस्तर रेल विकास संघर्ष समिति के समर्थन में बैठक आयोजित की गई। ज्ञात हो कि बस्तर रेल विकास संघर्ष समिति द्वारा पिछले दिनों जिले में बैठक आयोजित की गई थी। इसमें बस्तर में रेल लाइन को गति देने एकजुटता के साथ क्रमिक आंदोलन करने की योजना बनाई गई थी। सर्व समाज जिला के नेतृत्व में सभी समाज प्रमुखों की मौजूदगी में 27 फरवरी को स्थानीय रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की गई। बस्तर में रेल की जरूरत को सभी ने बस्तर के विकास में आवश्यक बताते हुए रेल की पटरी को किसी क्षेत्र के विकास के लिए जीवन रेखा बताया गया। इसके साथ ही बस्तर रेल विकास संघर्ष समिति के क्रमिक आंदोलन में सभी समाज की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात की गई।

इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आजादी से आज तक सिर्फ बस्तरवासियों को रेल लाइन के नाम से सिर्फ झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। कोई भी राजनीतिक पार्टी हो चुनाव के पूर्व बड़ी बड़ी वादों और घोषणाओं में रेल लाइन का जिक्र जरूर होता है चुनाव के बाद सभी पार्टीयां भूल जाते हैं। सत्तारूढ़ पार्टी। विपक्षी पार्टी वक्ताओं ने भी जोश के साथ कहा अब समय आ गया है अपने हक अधिकार की लड़ाई लडऩी होगी बस्तर के विकास के बारे में हम सभी को सोंचते हुए आगे बढऩी होगी जब तक सम्पूर्ण बस्तर में रेल नही दौड़ेगी तब तक बस्तर रेल विकास आंदोलन जारी रहेगी।

साथ ही अगली बैठक 5 मार्च को ऑक्शन हॉल वन विभाग विश्राम गृह मे की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य  रूप से शांतिलाल सुराना, महेंद्र सुराना, नीलकंठ शार्दुल, धंसराज टंडन, तरुण गोला, ओमप्रकाश टावरी, कमलेश मोदी, रितेश पटेल, सुरेंद्र मिश्रा, भारत जैन, शीतल कोर्राम, डीएस साहू, बसंत साहू, प्रभुनाथ यादव, धनसिंह यादव, तरुण नाग, एमडी बघेल, पी डी विश्वकर्मा, आर के जैन, भारत जैन, कृष्णा पटेल, यतीन्द्र सलाम, शानु मार्कण्डेय, पी एल ठावरे, बरातू राम विश्वकर्मा, कमलेश दिवान, योगेश पटेल के साथ समाज प्रमुखों के साथ भारी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news