कोण्डागांव

मांगों को ले लघुवेतन कर्मचारी संघ ने निकाली रैली, विधायक निवास घेरा, ज्ञापन सौंपा
28-Feb-2022 9:59 PM
मांगों को ले लघुवेतन कर्मचारी संघ ने निकाली रैली, विधायक निवास घेरा, ज्ञापन सौंपा

केशकाल, 28 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य लघुवेतन कर्मचारी संघ की विधानसभा स्तरीय इकाई के सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष सदस्यों ने सोमवार को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नेशनल हाइवे 30 पर विशाल रैली निकाली।  

नारेबाजी करते हुए केशकाल विधायक संतराम नेताम के निवास पहुंच कर विधायक के निज सहायक को ज्ञापन सौंप कर विधायक संतराम नेताम के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि वह सभी 10 सूत्रीय मांगों पर यथाशीघ्र विचार करें। वहीं विधायक के निज सहायक अमरनाथ राणा ने विधायक संतराम नेताम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्राचार कर उक्त सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निवेदन करने की बात कही है।      इस दौरान लघुवेतन कर्मचारी संघ के जिला प्रवक्ता प्रकाश सेठिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने चुनावी जनघोषणपत्र में शासकीय लघुवेतन कर्मचारी संघ को किया हुए वादा अब तक पूरा नहीं किया है।

जिसके विरोध में बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में सोमवार को लघुवेतन कर्मचारी संघ द्वारा अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एकजुट होते हुए रैली निकाल कर स्थानीय विधायकों के निवास का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है। हमने 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है कि यदि निर्धारित समय मे हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो संभागस्तरीय पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा बस्तर के प्रवेश द्वार चारामा में नेशनल हाइवे 30 पर चक्काजाम किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news