कोण्डागांव

अनतपुर और चिमड़ी में गोठान मेला
01-Mar-2022 10:01 PM
अनतपुर और चिमड़ी में गोठान मेला

कोण्डागांव, 1 मार्च। जिले के विकासखण्ड के पाला व चिमड़ी व माकड़ी विकासखण्ड के अनतपुर ग्राम में गोठान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा और जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में गोठान ग्राम के साथ-साथ आस-पास के ग्राम पंचायतों के गोठानों से संबंधित समूहों की महिलाओं द्वारा गोठानों में महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी।

इस प्रदर्शनी में समूह की महिलाओं द्वारा आचार, पापड़, अगरबत्ती, शहद, जैविक खाद वं बीजों सहित समूह की महिलाओं द्वारा संचालित होटलों की ओर से खाने के स्थानीय व्यंजन जैसे बरा, फरा, मूंग बड़ा व अन्य खाद्य पदार्थों की प्रदर्शित किये गये थे। इसके अलावा बैंक सखियों द्वारा ग्रामीणों को घर-घर तक बैंकिंग सुविधाओं के पहुंच की जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर जनपद पंचायत कोण्डागांव के अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद पंचायत सीईओ भूपेन्द्र जोशी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा गोठान में जा कर गोठान गतिविधियों का मुआयना किया।

गोठान में चल रही वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन का अवलोकन करते हुए उत्पाद बढ़ाने हेतु गोठान समिति को प्रोत्साहित करते हुए इस कार्यक्रम में आए ग्रामीणों को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना अंतर्गत गोठान में गोबर विक्रय के माध्यम से लाभ अर्जित कर अतिरिक्त आय कमाने को प्रेरित किया साथ ही ग्रामीण महिलाओं को गोठानों में शासन द्वारा स्थापित किये जा रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क से जुडक़र ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के गांधी जी के सपने को साकार करते हुए गांव को सक्षम बनाने हेतु प्रेरित किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news