राजनांदगांव

महिला पटवारी के घर से 9 लाख के सोने-चांदी के गहने पार
02-Mar-2022 1:04 PM
महिला पटवारी के घर से 9 लाख के सोने-चांदी के गहने पार

अज्ञात चोर ने सूनेपन का उठाया फायदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
शहर के ममता नगर के एक महिला पटवारी के घर से अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते 9 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। एक निजी काम से घर में ताला लगाकर मानपुर गई महिला पटवारी  लौटने के बाद घटना से वाकिफ हुई और मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की।

मिली जानकारी के मुताबिक शकुंतला वर्मा बतौर पटवारी राजस्व विभाग में कार्यरत है। 28 फरवरी को वह मानपुर किसी कार्य से गई थी। एक मार्च दोपहर को लौटने के बाद घर के पोच के मुख्य गेट में ताला टूटा देखकर महिला पटवारी को अनहोनी की आशंका हुई। घर में दाखिल होने के बाद आलमारी और अन्य सामान अव्यवस्थित दिखा। वहीं आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब होने से महिला के होश उड़ गए। चोरी होने की घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की।

पुलिस को दिए जानकारी में पटवारी शकुंतला वर्मा ने बताया कि घर से दो तोला वजन का एक नग रानी हार, तीन तोले के दो गुलबंद, 4 तोले के 2 सोने का चेन, 8 नग 13 तोला सोने की चूड़ी, 8 अंगूठी, झुमका, टॉप्स, मंगलसूत्र, चांदी का पायजे, 3 पायल, कमरबंध समेत कुल 9 लाख रुपए की कीमत गहने अज्ञात चोर ले गए। महिला पटवारी का कहना है कि घर में कैमरे के डीवीआर और सेटअप बाक्स समेत अन्य सामान भी नदारत हैं। ममता नगर शहर के रिहायशी कॉलोनी में से एक है। पूर्व में भी ममता नगर के सूने मकानों में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news