राजनांदगांव

167 केंद्रों में 12वीं बोर्ड का हुआ हिन्दी पर्चा
02-Mar-2022 1:52 PM
 167 केंद्रों में 12वीं बोर्ड का हुआ हिन्दी पर्चा

10 उडऩदस्तों ने किया केंद्रों का औचक निरीक्षण, नकल का एक भी मामला नहीं
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च
। वैश्विक महामारी कोरोना की मार का सामना करने के बाद साल बाद हुए ऑफलाइन 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह रहा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में नियमित और स्वाध्यायी विद्यार्थियों ने हिन्दी का परचा दिया। जिले में बोर्ड परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए प्रशासन के आदेश पर 10 उडऩदस्ता का गठन किया गया है। बुधवार को हुए हिन्दी परीक्षा में नकल का एक भी मामला सामने नहीं आया। 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 91 पर्यवेक्षक  भी नियुक्त किए गए हैं। इन पर्यवेक्षकों की नकलचियों  पर नजर रही।

मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्रों में सुचारू संचालन के लिए काफी समय से तैयारी चल रही थी। शिक्षा अफसरों को पहले ही पेपर बंडल वितरित कर दिए गए। इस बीच बुधवार से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में  नकल रोकने से लेकर विद्यार्थियों की समुचित बैठक व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे। नकल के मामले में प्रशासन ने जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा ब्लॉक के अफसरों को भी अलग-अलग स्तर पर उडऩदस्ता के जरिये केंद्रों में सघन जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए। दो साल बाद शुरू हुए ऑफलाइन परीक्षा के लिए विद्यार्थियों में खासा उत्साह रहा। परीक्षा केंद्रों में कोविड नियमों के तहत परीक्षा हुई। सुबह निर्धारित समय 9 बजे अपरान्ह 12.15 बजे तक परीक्षा का आयोजन हुआ।

यहां यह बता दें कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए  17 हजार 46 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। पहले दिन हिन्दी की परीक्षा होने से विद्यार्थियों को कोरोनाकाल से उपजे हालात के बाद पहली बार हुए परीक्षा व्यवस्था से रूबरू होने का मौका मिला।

 कल 10वीं की हिन्दी परीक्षा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षा कल गुरुवार से शुरू होगी। पहले दिन विद्यार्थियों को हिन्दी परचा को हल करना होगा। इसके बाद अन्य विषयों की परीक्षाएं अलग-अलग तिथि पर आयोजित होगी। 10वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए पेपर बंडल विगत दिनों बल्देवप्रसाद मिश्र स्कूल से वितरित कर दिया गया है। परचे संबंधित केंद्रों के थानों में रखे गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news