रायगढ़

एडिनो टॉन्सिलाइटिस का सफल इलाज चिरायु से
02-Mar-2022 5:39 PM
एडिनो टॉन्सिलाइटिस का सफल इलाज चिरायु से

सारंगढ़, 2 मार्च। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ की चिरायु टीम ने एक और सफलता  पार कर ली है। अपने नित्य स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिन्हित बच्चों का बखूबी फॉलोअप करने वाले चिरायु के अधिकारी डॉ. पीडी खरे व टीम के सदस्यों के अथक प्रयास से चिन्हित एडिनो टॉन्सिलाइटिस के मरीज प्रशांत जांगड़े कक्षा 5वीं कोसीर जो बार बार सर्दी खाँसी से परेशान रहता था, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के डॉ. दिनेश पटेल ईएनटी सर्जन से सम्पर्क कर भर्ती करवाया गया और 1 मार्च  को सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। बालक प्रशांत अब कुशल व स्वस्थ महसूस कर रहा है।

इसी प्रक्रम में हॄदय रोगी सारंगढ़ चिरायु से चिन्हित 2 बच्चे प्रिया पटेल 8.9 वर्ष सहसपानी, रिंकी पटेल 11वर्ष गोडीहारी सारंगढ़ निवासी जिन्हें उच्च स्तरीय इलाज, ऑपरेशन हेतु विगत दिवस 28 फरवरी  को रायपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनका सफल इलाज पूर्णत: नि:शुल्क होगा।

पूर्व में प्रकाशित सिंडाक्टयली का समाचार जिससे नीलू लक्ष्में छर्रा निवासी ग्रसित हैं, इनका भी पहला ऑपरेशन  28 फरवरी 22 को रायपुर के हॉस्पिटल में हुआ है। इसके इलाज में 8 लाख रुपये लग रहे हैं जो पूर्णत: नि:शुल्क है।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ  डॉ. आरएल सिदार तथा बी पी एम  इजारदार के कुशल नेतृत्व व तत्परता का परिणाम है जो आज चिरायु कार्यक्रम इस नए मुकाम पर है। जिला मुख्यालय, जतन व के जीएच रायगढ़ के आपसी सामंजस्य से चिरायु का हर कार्य सम्भव नजर आ रहा है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केशरी सर, नोडल डॉ. योगेश पटेल तथा सारंगढ चिरायु के  अधिकारी डॉ. पीडी खरे , डॉ. नम्रता, डॉ. प्रभा, डॉ. बद्री, योगेश चन्द्रा (चिरायु फार्मासिस्ट), मनीष (चिरायु लैब टेक्नीशियन), आर एच ओ सहसपानी शारदा साहू का सहयोग रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news