राजनांदगांव

जिलेभर में बैंक अध्यक्ष नवाज का मना जन्मदिन
03-Mar-2022 12:19 PM
 जिलेभर में बैंक अध्यक्ष नवाज का मना जन्मदिन

केक काटकर जगह-जगह स्वागत
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान के जन्मदिन पर बुधवार को  समूचे जिले में अलग-अलग इलाकों में कार्यक्रम हुए। वहीं मंदिरों और मजारों में उनकी लंबी उम्र के लिए पूजा और दुआएं की गई। डोंगरगढ़ विधानसभा के अलावा नांदगांव शहर और अन्य विधानसभा में भी उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इससे पहले डोंगरगढ़ में आधी रात को उनके समर्थकों ने केक काटकर उन्हें बधाई दी। बुधवार को पूरे दिन उनके निवास और कार्यालय में लोगों का बधाई देने का तांता लगा रहा।  

नवाज को प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने भी मोबाइल से शुभकामनाएं और बधाई दी। वहीं कांग्रेस विधायकों और सत्तारूढ़ दल के पदाधिकारियों ने भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनकी लंबी उम्र की कामना करते अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। जन्मदिन पर  वह डोंगरगढ़ के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।  इसके अलावा ढ़ारा में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने टोलागांव में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभान्वित कृषकों से संवाद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित कर ग्रामीणों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। इसके बाद वह खैरागढ़ के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सामाजिक कार्यक्रमों की शुरूआत में वह ढ़ीमर समाज के प्रतिनिधि मंडल और ठेलकाडीह के कार्यकर्ताओं से मिले। घुमका में मुख्यमंत्री द्वारा सहकारिता आंदोलन की दिशा में उल्लेखनीय कार्यों तथा पार्रीनाला मजार में चादर चढ़ाने व लंगर आयोजन में भी शामिल हुए। पार्रीनाला में खान के जन्मदिन पर शहर कांग्रेस कमेटी सचिव विकास गजभिये, सुनील पिल्ले, अशोक शर्मा, विपिन गोस्वामी, आकाश सारथी, विनोद बम्भोले, व हर्ष खोब्रागढ़ ने चादर पेश किया। बाद में वह डुंडेरा, भंडार, चिद्दो चंडी मंदिर, भगत सिंह चौक, डोंगरगढ़ गोलबाजार के अलावा अन्य स्थानों में भी आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news