राजनांदगांव

जिलेभर से 162 प्रतिभागी हुए प्रतियोगिताओं में शामिल
03-Mar-2022 2:25 PM
जिलेभर से 162 प्रतिभागी हुए प्रतियोगिताओं में शामिल

राजनांदगांव, 3 मार्च। स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा राजनांदगांव द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, क्विज एवं कौशल विकास प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. बल्देवप्रसाद मिश्र शासकीय उ.मा. शाला बसंतपुर में  28 फरवरी को आयोजित किया गया। इसमें 9 विकासखंड के 162 बच्चे अपने शिक्षकों के साथ आयोजन स्थल में उपस्थित होकर प्रतियोगिता में शामिल हुए।

जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के 9 विकासखंड के 72 प्रतिभागी बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में कबाड़ से जुगाड़ थीम पर प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए मॉडल में से निर्णायकों ने कम लागत एवं अनुपयोगी वस्तुओं की मदद से अधिकतम उपयोगितापूर्ण मॉडल को पुरस्कृत किया। पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 द्वितीय चरण के अंतर्गत माध्यमिक हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्तर के प्रतिभागियों के लिए जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया7 इसमें प्रतिभागियों को पठन कौशल, लेखन कौशल, विज्ञान के प्रयोग, गणितीय कौशल, प्रोजेक्ट वक्र्स, हस्तपुस्तिका निर्माण में नौ विकासखंडों के कुल 90 बच्चों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
आयोजन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर उपस्थित थे। आयोजन में विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी राजनंादगांव आरएल ठाकुर समेत रश्मि सिंह, सतीश ब्यौहरे, रफीक अंसारी, पीआर झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, डॉ. राजू मोहबे व अन्य लोग उपस्थित थे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल होने वाले प्रतिभागी बच्चों को मोमेन्टो एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के संपन्न कराने में निर्णायक मनोज मरकाम, दीपक सिन्हा, सुजीत चौहान, अरविन्द रत्नाकर, खोमलाल वर्मा, जाहिदा खान, महेन्द्र श्रीवास्तव, भगत सिंह ठाकुर, प्रधानपाठक नवीन कुमार महोबिया, शिक्षक कुशल साहू, श्वेता श्रीवास्तव, रविन्द्र ठाकुर, कुलदीप देवांगन, पंकज यादव, रोशन बेग मिर्जा, गुफरान सिद्दीकी, शाकिर खान, हुमनलाल साहू, नरेश दुरूककर, लूकेश साहू, अनिल शर्मा, अमिताभ सक्सेना, उमेश टंडन, सुंदरलाल देवांगन, भूपेश साहू, दिनेश सोनी, पोषण वर्मा की भूमिका अहम रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news