राजनांदगांव

छात्रवृत्ति परीक्षा में बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा
03-Mar-2022 2:45 PM
छात्रवृत्ति परीक्षा में बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा

राजनांदगांव, 3 मार्च। राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 का आयोजन गत दिनों दो पालियों में संपन्न हुआ। प्रथम प्रश्न पत्र मानसिक योग्यता सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय प्रश्न पत्र शैक्षिक योग्यता दोपहर 1 से 3 तक आयोजित हुआ।
इस संबंध में बीईओ मोहला ने बताया कि परीक्षा 2 मुख्य केंद्र और 5 उपकेन्द्र में आयोजित हुई, जिसमें मोहला-मानपुर-चौकी के 1479 परीक्षार्थी दर्ज थे। इस परीक्षा हेतु शा. क. उ. मा.विद्यालय मोहला, शा.महाविद्यालय मोहला, शा. बालक पूर्व मा. शाला मोहला, शा. कन्या पूर्व मा. शाला मोहला, शा.उ.मा. विद्यालय रेंगाकठेरा, शा. कन्या पूर्व मा. शाला रेंगाकठेरा, शा.बालक पूर्व मा. शाला रेंगाकठेरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

ब्लॉक में परीक्षा के नोडल खोमलाल वर्मा ने बताया कि 1428 परीक्षार्थी 7 केंद्रों में परीक्षा दिए हैं। परीक्षा हेतु 2 मुख्य परीक्षा केंद्राध्यक्ष के रूप में वीपी प्रजापति प्राचार्य उमावि रेंगाकठेरा व कोमल कुमार मेश्राम प्रभारी प्राचार्य उमावि कन्या मोहला उपस्थित रहे। प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति मोहला टीम की उपलब्धि के लिए मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, विभागीय अधिकारी एपीसी सतीश ब्यौहरे ने सराहना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news