राजनांदगांव

रामायण मानव जीवन के लिए प्रेरणादायी - घासी
03-Mar-2022 2:45 PM
रामायण मानव जीवन के लिए प्रेरणादायी - घासी

राजनांदगांव, 3 मार्च । खुज्जी विधानसभा के तुमडीलेवा में जय तुलसी मानस मंच घुमारिया धाम एवं ग्रामीणों के तत्वावधान में गत् दिनों दो दिवसीय भव्य मानस महोत्सव का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीाम साहू व अध्यक्षता पूर्व जनपद सदस्य डुमेश्वर साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच कामता प्रसाद साहू, समाजसेवी संतोष साहू, ओमप्रकाश साहू, मेन कुमार साहू, शोमित् साहू, दुर्गेश साहू, लिलेश्वर, अभिषेक, धन सिंग साहू, उवरा चंद्रवंशी, मोहेंद्र साहू, युगल किशोर, गुलशन साहू, मंशाराम साहू, गजेंद्र देवांगन, हितेश कुमार, मूलचंद, रूपराम, गोपाल, भोजपाल वामन, उमेंद्र वामन, दर्शन्द साहू, कीर्तन मानिकपुरी शामिल थे।

आयोजक समिति द्वारा प्रतिनिधि घासीराम साहू एवं अन्य अतिथियों को बैच, तिलक लगाकर, गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया। मानस मंडली को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम साहू ने पुरस्कृत कर सम्मानित करते कहा की रामचरित मानस गान से हमें जीवन को कैसे जीने की सीख मिलती है रामायण सब के घरों में आज भी है। उसके प्रत्येक कांड में जीवन के लिए प्रेरणादायी हैं। मानव जीवन के कल्याण के लिए हमें भक्ति करनी चाहिए।
श्री साहू ने आयोजक समिति एवं ग्रामवासियो को ऐसे आयोजन के लिए शुभकानाएं दी। पूर्व जनपद सदस्य डुमेशवर साहू ने भी मानस मंच को संबोधित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news