राजनांदगांव

यातायात विभाग ने की 32सौ प्रकरण में साढ़े लाख की वसूली
03-Mar-2022 3:18 PM
यातायात विभाग ने की 32सौ प्रकरण में साढ़े लाख की वसूली

नियमों का उल्लंघन पर चालकों का लाईसेंस निलंबन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
यातायात पलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन किया गया है। साथ ही गत् 2 माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 3222 प्रकरण में 8 लाख 44 हजार 700 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया है। शराब पीकर वाहन चालन के 20 प्रकरण में प्रति प्रकरण 10 हजार रुपए के मान से 2 लाख रुपए के अर्थदंड से न्यायालय द्वारा दंडित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी संतोष सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन जैसे सिग्नल जंप, तेज गति से वाहन चालन, माल वाहन में यात्री बिठाना, शराब सेवन कर वाहन चालन, वाहन चालन के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते लाईसेंस निलंबन की कार्रवाई में तेजी आई है। गत् 2 माह में 281 वाहन चालकों के लाईसेंस निलंबित के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजनंादगांव को भेजा गया है। जिसमें तीन माह के लिए ड्राईविंग लाईसेंस निलंबित किया गया। साथ ही दोबारा गलती करने पर लाईसेंस परमानेंट कैंसिल किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार तेज आवाज व पटाखा जैसे आवाज वाले बुलेट पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान 16 बुलेट को रोककर साउंड लेवल मशीन से उनका आवाज चेक किया गया, जो सभी 80 डेसीबल के मानक स्तर से अधिक पाए गए, उन सभी के साईलेंसर चेंज कराए जा रहे हैं। वहीं प्रदूषण की धारा में कोर्ट में निराकरण के लिए भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गत् 2 माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 3222 प्रकरण में 8 लाख 44 हजार 700 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया है। शराब पीकर वाहन चालन के 20 प्रकरण में प्रति प्रकरण 10 हजार रुपए के मान से 2 लाख रुपए के अर्थदंड से न्यायालय द्वारा दंडित किया गया। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news