राजनांदगांव

परस्पर प्रेम करने की सीख देती है रामचरित मानस-घासीराम
03-Mar-2022 3:41 PM
परस्पर प्रेम करने की सीख देती है रामचरित मानस-घासीराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिरचारीकला, केसाल, दैहान, कोलियारी, जंगलपुर और पांडेटोला में महाशिवरात्रि पर्व पर मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त सभी आयोजनों में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम साहू शामिल होकर अपने विचार रखे। इसके अलावा अन्य अतिथिगण शामिल हुए। वहीं आयोजनकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम साहू व अतिथि के रूप में हिरेन्द्र साहू, कोमल साहू, भूपेन्द्र साहू शामिल हुए। आयोजन समिति और ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया।

अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री साहू ने आयोजनों में महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते कहा कि गांव-गांव में ऐसे आयोजन होने से गांव में परस्पर प्रेम, आपसी भाइ्रचारा, एकता का संचार होता है। रामचरित मानस हमें परस्पर प्रेम करने की सीख देती है। हिरेन्द्र साहू ने कहा कि मानव जीवन के कल्याण के लिए भगवान श्री रामचंद्र जी का जीवन शैली हम सबके  लिए मार्गदर्शक हैं, जो हमें रामायण से मिलती है। मानस मंडली को जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम साहू एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news