रायगढ़

4 साल से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा नल से पानी, आक्रोश
03-Mar-2022 4:31 PM
4 साल से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा नल से पानी, आक्रोश

नल जल योजना का पाइप फटा, सुधार नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 मार्च।
  पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे कटेली के लोग, शासन की ओर से वर्ष 2024 तक प्रत्येक गांव में नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना लाई गई है और इसके तहत ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था के लिए कार्य भी किए जा रहे हैं लेकिन अंतिम छोर पर स्थित ग्रामीण इलाकों में पेयजल के लिए कितनी मारामारी करनी पड़ रही है, इसका नजारा सारंगढ ब्लाक में आने वाले ग्राम कटेली में सामने आया है। यहां के निवासी पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, लेकिन न तो पंचायत की ओर से पानी की व्यवस्था की जा रही है और ना ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पेयजल व्यवस्था को लेकर गंभीर है।

विदित हो ऐसे में सरकारी विकास के दावों की जहां पोल खूल रही है, वहीं दूसरी ओर तमाम विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। लंबे अरसे से ग्राम पंचायत कटेली में पानी की समस्या सामने आ रही थी। पिछले 4 साल से गांव में गलियों में लगे नल बंद पड़े हैं और लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन हर वर्ष पेयजल व्यवस्था और पाइप लाइन विस्तार सहित नल मरम्मत के नाम पर पंचायत की ओर से लाखों रुपए खर्च किए जाने के बाद भी लोगों को एक बूंद पानी नल के माध्यम से नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में पंचायत के माध्यम से 15 वाँ वित्त योजना से खर्च की गई राशि कहां जा रही है। यह जांच का विषय बन गया है। ग्रामीणों से जब चर्चा की गई, तब उनका साफ तौर पर कहना था कि पीने के पानी के लिए पिछले 4 साल से वे मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन पंचायत के प्रतिनिधि नहीं सुन रहे हैं। बहरहाल ग्रामीणों ने तत्काल पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग उठाई है।

सरपंच प्रतिनिधि घासीराम जायसवाल पंचायत में प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारी को सूचना दिया है, लेकिन आज तक नल जल योजना से बने पाइपलाइन पूरी तरह फट गया है, जाम हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news