बालोद

संभागायुक्त ने गुण्डरदेही और डौण्डी के तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
03-Mar-2022 4:42 PM
संभागायुक्त ने गुण्डरदेही और डौण्डी के तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

सल्हाईटोला गौठान में आजीविकामूलक गतिविधियों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 मार्च।
दुर्ग संभाग के संभागायुक्त महादेव कावरे ने गुण्डरदेही और डौण्डी के तहसील कायार्लय का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने गुण्डरदेही के तहसील कायार्लय में आए हुए आमजनों से चर्चा की। बासीन से पहुंचे गजाधर लुदुराम ने बताया कि वह त्रुटि सुधार कराने आया है, जिस पर श्री कावरे ने तत्काल कार्य किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
संभागायुक्त श्री कावरे ने तहसीलदार के न्यायालय में दर्ज कुछ प्रकरणों के ऑनलाईन प्रविष्टि नहीं होने पर कड़ी नाराजगी वयक्त की एवं सभी प्रकरणों को ऑनलाईन प्रविष्टि के निर्देश दिए। उन्होंने प्रकरणों की जांच के दौरान 02 प्रकरणों के 02 वर्ष से अधिक लंबित होने पर नाराजगी वयक्त की। निरीक्षण के दौरान न्यायालय नायब तहसीलदार गुण्डरदेही के 212 प्रकरण, न्यायालय तहसीलदार डौंडी के 136 प्रकरण एवं न्यायालय नायब तहसीलदार डौंडी  के 52 प्रकरण लंबित पाए गए।

संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा न्यायालय में अथर्दंड पंजी, दायरा पंजी, निरीक्षण पंजी की जांच की गई। उन्होंने कैश पंजी अपूर्ण पाए जाने पर तहसीलदार गुण्डरदेही विनोद कुमार साहू एवं तहसीलदार डौण्डी नेहा ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। श्री कावरे ने गुण्डरदेही न्यायालय में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं अन्य अधिवक्ताओं से चर्चा की। अधिवक्ताओं ने न्यायालय के कायर्प्रणाली एवं उपलब्ध सुविधाओं पर संतुष्टि व्यक्त की।

अधिवक्ता संघ द्वारा न्यायालय परिसर में पेयजल हेतु नवीन बोर कनेक्शन की मांग की गई, जिस पर संभागायुक्त द्वारा तत्काल एक कनेक्शन स्थापित किए जाने हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त ने तहसील कायार्लय डौण्डी में बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित कमर्चारी भूपेश कुमार, सहायक ग्रेड-03 को तत्काल निलंबन आदेश जारी किया।

संभागायुक्त श्री कावरे ने जनपद पंचायत डौंडी में स्थित आदर्श गौठान सल्हाईटोला का आकस्मिक निरीक्षण किया और संचालित आजीविकामूलक गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने वहां स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे मशरूम उत्पादन, दोना पत्तल निमार्ण, सब्जी उत्पादन, ड्रैगन फ्रूट की  खेती का अवलोकन किया एवं समूहों को हो रही आय से संबधित चर्चा की।

श्री कावरे ने गौठान में समूहों के आय से संबधित जानकारी अद्यतन नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं उपस्थित जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कायर्पालन अधिकारी अविनाश ठाकुर एवं कायर्क्रम अधिकारी मनरेगा श्री देवांगन को तत्काल जानकारी अद्यतन किए जाने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news