बालोद

अनिला ने 56 जोड़ों को दिया आशीर्वाद
03-Mar-2022 4:43 PM
अनिला ने 56 जोड़ों को दिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 मार्च।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दल्लीराजहरा के गायत्री शक्तिपीठ परिसर में परिवारजनों एवं गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 56 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शुभ अवसर है, यहां एक साथ 56 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इसी सोच के चलते उन्होंने योजना के अंतगर्त दिए जाने वाले राशि पन्द्रह हजार रूपए से बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए देने का निर्णय लिया। इससे मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन और अच्छे से हो रहा है।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष शीबू नायर, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रप्रभा सुधाकर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिकीतर्न राठौर, गणमान्य नागरिकगण, नवदम्पत्तियों के परिवारजन आदि मौजूद थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news