बालोद

सुरडोंगर के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, दो गुटों में शुरू हुई वर्चस्व की लड़ाई, अतिक्रमण हटाने के बाद बढ़ा विवाद
03-Mar-2022 8:04 PM
  सुरडोंगर के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, दो गुटों में शुरू हुई वर्चस्व की लड़ाई, अतिक्रमण हटाने के बाद बढ़ा विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

डौंडी/दल्लीराजहरा, 3 मार्च। ग्राम पंचायत सुरडोंगर के श्मशान घाट पर अवैध रुप से बनाये गए घर तो तोड़े जाने के बाद मामले को कुछ लोगों द्वारा अब इसे जातिगत की हवा देने लगे है, जिसके विरोध में 2 मार्च की दोपहर लगभग 2 बजे सैकड़ों ग्रामीणों ने डौंडी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर धरने पर बैठ गए। वहीं ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए, डौंडी ब्लॉक ओबीसी महासंघ द्वारा भी धरना स्थल पर पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर यदि दो दिनों में संबंधित लोगों पर कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है तो वे भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठने की बात कही। मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के हस्तक्षेप के पश्चात चक्का जाम समाप्त किया गया।

विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व ग्राम पंचायत सुरडोंगर में श्मशानघाट व शासकीय भूमि मे बसे 8 लोगों द्वारा घर बना लिया गया था, जिन्हें नोटिस देकर खाली करने की बात कही गई थी। जिस पर 5 लोग उक्त जगहों से मकान हटा दिये और वहीं तीन लोग मकान नहीं हटाये जिस पर उनके मकान को ग्रामीणों द्वारा तोड दिया गया।

जिस पर श्मशानघाट की भूमि पर बसे गणेश राम बघेल ने उसके साथ हुए अन्नया को लेकर डौंडी थाने के सामने धरने पर बैठ गया। जिसको लेकर कुछ ओबीसी व आदिवासी लोगों द्वारा इस मामले को अब जातिगत मामले को हवा देकर ग्रामीण क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास करने लगे है।

 

जिस बात से नाराज ग्राम पंचायत सुरडोंगर के ग्रामीणों द्वारा 8 फरवरी को डौंडी थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया था कि कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती इस मामले को जातिगत मामले का रुप देकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग की गई थी। परंतु 20 दिनों पश्चात भी कार्यवाही नहीं होती देख नाराज ग्रामीणों ने 2 मार्च की दोपहर को डौंडी मुख्य मार्ग मथाई चौक पर धरने पर बैठ गए।

वहीं डौंडी ब्लॉक ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष पुनीतराम सेन सहित अन्य पदाधिकारीयों ने घरना स्थल पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे और घटना स्थल पर उपस्थित एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्रामीणों द्वारा जिस मांग को लेकर घरने पर बैठे हैं वह जायज है।

पिछले कुछ समय से कुछ शासकीय कर्मचारी व अन्य लोगों द्वारा डौंडी विकासखंड मे जातिगत मामले को बढ़ावा देकर माहौल खराब करनें का प्रयास किया जा रहा है। यदि ग्रामीणों की मांग को दो दिनों में पूरा नहीं किया जायेगा तो ओबीसी महासंघ द्वारा ग्रामीणों के समर्थन में उनके साथ आंदोलन पर बैठेंगे।

डौंडी ब्लॉक सव आदिवासी समाज के संगठन मंत्री तुलसीराम मरकाम ने अपना बयान देते हुए बताया कि आदिवासी समाज के कुछ चिंहांकित लोगों द्वारा ग्राम सुरडोंगर में हटाये गए अवैध कब्जा वाले के साथ पूरा आदिवासी समाज खडे होने की जो बात सामने आ रही है वह गलत है। ग्राम सुरडोंगर के जनता का जनहित मे लिए गए निर्णय का वे स्वागत करते है। कुछ लोगों द्वारा जातिगत बाद को जो बढ़ावा दिया जा रहा है वो गलत है।

ग्राम सुरडोंगर के सरपंच कोमेश कौराम ने कहा कि गांव की इस घटना को कुछ लोगों द्वारा जातिगत मामले को बढ़ाने का प्रयास कर रहे है, जो गलत है। इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करने पर मजबूर हुए है।

वहीं उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 मे गणेश राम को इंदिरा अवास बनाने के लिए स्वीकृति भी प्रदान हो चुकी थी, बाद मे उसके ससुर ने जमीन देने से मना कर दिया, जिसके कारण उसका अवास नहीं बन पाया और गणेश राम के नाम से उसके ससुर के यहां शौचालय भी बना हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news