राजनांदगांव

एमपी की शराब जब्त, 1 बंदी, 1 फरार
04-Mar-2022 2:57 PM
एमपी की शराब जब्त, 1 बंदी, 1 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मार्च।
मप्र निर्मित मसाला शराब बरामद कर एक आरोपी को मोहारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार है।पुलिस के अनुसार 2 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि रात्रि में एक चार पहिया वाहन छोटा हाथी टाटा एस सीजी-04-जेडी-6076 में भिलाई से ढारा के रास्ते अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है।

 सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनु.अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्णकुमार पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मोहारा निरीक्षक दिनेश कुमार  यादव व स्टाफ  द्वारा ग्राम ढ़ारा में 2 और 3 मार्च की दरम्यानी रात को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी खैरागढ़ की ओर से एक टाटा एस छोटा हथी आ रहा था, को रोककर पूछताछ किया गया। वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के पीछे डाला में 15 पेटी शराब रखा हुआ था, जिस संबंध में वाहन चालक शाकिब बद्री (29) सेक्टर-6 स्ट्रीट नंबर 1-6 थाना सुपेला जिला दुर्ग को धारा 91 का नोटिस देकर अवैध शराब रखने के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी के पास से शराब रखने और परिवहन करने के संंबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना पाया गया, जो मौके पर ही समक्ष गवाहनों के अवैध शराब और वाहन को जब्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 15 पेटी में प्रत्येक में 50-50 पौवा शराब कुल 750 पौवा प्रत्येक में 180 एमएल बल्क लीटर 135 लीटर मध्यप्रदेश निर्मित शराब कीमती 67 हजार 500 व गाड़ी कीमती 2 लाख कुल जुमला कीमती 2 लाख 67 हजार 500 रुपए जब्ती किया गया।

पूछताछ पर आरोपी शाकिब ने बताया कि वह भिलाई रामनगर निवासी मोनू उर्फ आदि उर्फ आदित्य मानिकपुरी के कहने पर शराब का परिवहन कर रहा था। लिहाजा दोनों आरोपियों के विरुद्ध चौकी मोहारा में अपराध क्रमांक 144/22 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी शाकिब को न्यायिक रिमांड पर लिया गया एवं एक अन्य आरोपी मोनू उर्फ आदि उर्फ  आदित्य मानिकपुरी फरार है। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाती है। थाना डोंगरगढ़ के एक अन्य प्रकरण अपराध क्रमांक 121/22 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के फरार आरोपी हिमेन्द्र वर्मा 23 साल निवासी सलोनी को गिरफ्तार कर थाना डोंगरगढ़ को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news