बालोद

नीट-जेईई के फॉर्म भरने वाले बच्चे को प्रशासन देगी मुफ्त में कोचिंग
04-Mar-2022 3:12 PM
नीट-जेईई के फॉर्म भरने वाले बच्चे को प्रशासन देगी मुफ्त में कोचिंग

जिला प्रशासन का नवाचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 4 मार्च।
छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर बालोद जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक नया नवाचार किया जा रहा है, यहां पर 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है और विद्यालयों से ऐसे लिस्ट मंगाए जा रहे हैं, जिसमें छात्र जो कि 85 फीसदी से अधिक स्थान हासिल कर सकते हैं, उन्हें शासन की ओर से मुफ्त में नीट और जेई का कोचिंग क्लास दिया जाएगा।

जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर ली गई है। अब किसी भी बच्चे को जी और नेट की तैयारियों के लिए दूसरे जिलों का रास्ता नहीं देखना पड़ेगा और ना ही उन्हें भारी भरकम खर्च उठाना पड़ेगा।

बोर्ड परीक्षाओं के बाद शुरू होगी कोचिंग
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार बघेल ने जानकारी देते हुए बताया की 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के बाद तुरंत ही ऐसे बच्चों को जी और नेट का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया जाएगा। अभी हम परीक्षा तक किसी भी बच्चे को डिस्टर्ब नहीं करेंगे। आपको बता दें कि इस नवाचार के माध्यम से एस्से बच्चे जिन्हें जी और नीट एग्जाम के लिए दुर्ग भिलाई रायपुर बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में भारी भरकम पैसा खर्च करना पड़ता है, उन्हें सरकार अपने खर्चे में मुफ्त में कोचिंग उपलब्ध कराएगी।

लड़कियों को मिलेगा लाभ
इसके माध्यम से विशेषकर होनहार लड़कियों को इसका लाभ मिलेगा जो कि बाहर शहर जाने से कतराते हैं और बालोद जैसे छोटे जगहों पर ऐसे परीक्षा की तैयारियों के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि किसी को भी अब कोचिंग के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। प्राचार्य के माध्यम से यह सूची जल्द ही तैयार की जा रही है। सभी को निर्देशित भी कर दिया गया है और एक अच्छे वातावरण की तलाश की जा रही है, जहां पर बच्चों को कोचिंग दिया जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news