राजनांदगांव

पटवारी कार्यालय में बैठने की तिथि और समय करें निर्धारित
04-Mar-2022 3:20 PM
पटवारी कार्यालय में बैठने की तिथि और समय करें निर्धारित

लापरवाही पर होगी कार्रवाई-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मार्च।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों की निराकरण के लिए राजस्व अमला पूरी ताकत के साथ कार्य करें। आम नागरिकों को राजस्व कार्यों के लिए भटकना न पड़े। गांवों में राजस्व शिविर के माध्यम से प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें। उन्होंने कहा कि पटवारियों का हल्का कार्यालय में बैठना सुनिश्चित करें। हल्का कार्यालय में बैठने की तिथि और समय निर्धारित होना चाहिए। कार्यालय के बाहर मिलने का समय भी चस्पा होनी चाहिए।  सभी अधिकारी पटवारियों का निश्चित तिथि और समय में उपस्थित होने की मॉनिटरिंग करें।  पटवारियों का कर्तव्यों में लापरवाही की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी लोक सेवक के रूप में कार्य करते हैं और उन्हें आम नागरिकों के कार्यों को तत्परतापूर्वक करना चाहिए। उनके साथ हमारा व्यवहार मर्यादित एवं सम्मानजनक होना चाहिए। राजस्व के विभिन्न प्रकरणों के निराकरण का कार्य विधि में नियमानुसार है।

सभी कार्य निर्धारित नियमों के अनुरूप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पहुंच ग्राम स्तर के अंतिम छोर के व्यक्तियों तक होना चाहिए। राजस्व अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने शिविर लगाए। इसके अंतर्गत राजस्व संबंधी कार्य, आवेदन, मुआवजा राशि वितरण संबंधी अन्य कार्य समय पर करें।

कलेक्टर सिन्हा ने भू-अर्जन प्रकरणों की समीक्षा करते कहा कि शिविर लगाकर अविवादित मुआवजा राशि का वितरण करें। पिछले 10-20 वर्षों के भू-अर्जन के प्रकरणों का रिकार्ड निकालकर रिकार्ड दुरूस्त करने का कार्य करें। इसके लिए पटवारियों की ड्यूटी लगाई जाए। लोक सेवा केन्द्र के आवेदनों का समय-सीमा पर निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनी की सूची दे दी गई है। इनकी संपत्ति की जांच कर कार्रवाई की जाए। जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया जाना है। इसके लिए सभी विकासखंडों में स्थान चिन्हांकित कर सुनिश्चित करें। वृक्षारोपण से स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के तहत प्रति एकड़ 10 हजार रुपए की राशि पंचायतों को दी जाएगी। उन्होंने व्यपवर्तन एवं नजूल भू-भाटक की वसूली की समीक्षा करते कहा कि राजस्व अधिकारी इस कार्य में तेजी लाए। राजस्व अधिकारियों का यह प्रमुख कार्य है।  

कलेक्टर सिन्हा ने राजस्व के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन तथा अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम मोहला ललितादित्य नीलम सहित राजस्व विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news