राजनांदगांव

विकास के हर काम पूरे होंगे बारी-बारी - मंडावी
04-Mar-2022 3:34 PM
विकास के हर काम पूरे होंगे बारी-बारी - मंडावी

विधायक ने किया छग-महाराष्ट्र सीमा के गांवों का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 4 मार्च।
छग-महाराष्ट्र सीमा पर बसे ग्राम डुमरघुंचा में संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर  विधायक इंद्रशाह मंडावी ने प्राथमिक शाला व आंगनबाड़ी केंद्र में 10 लाख की लागत से आहता निर्माण के लिए आधारशिला रखी।
इस अवसर पर विधायक मंडावी ने कांग्रेस के भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते कहा कि मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए क्षेत्र में फंड की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भूपेश है तो भरोसा रखें, आपका हर काम प्राथमिकताओं के आधार पर बारी-बारी से पूरा किया जाएगा।  मंगलवार को विधायक मंडावी ने ग्राम डुमरघुंचा में 10 लाख की लागत से प्रस्तावित आहता निर्माण का भूमिपूजन और 10 लाख की लागत के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी और समाजसेवी रियाज खान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे। अध्यक्षता मुडपार सरपंच शिवशंकर जात्रे ने की। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी व समाजसेवी रियाज खान ने भी अपने विचार रखे।
विधायक श्री मंडावी ने ग्रामीणो की मांग पर सार्वजनिक कला मंच तथा महिला सामुदायिक भवन देने की घोषणा की। समारोह में हीरानंद राठौर, रोहित भिरकुंण्डी, भीष्मदेव मंडावी, हिरावन आडुवाल, जगेसर चंद्रवंशी, पंचुराम दुधनाग, जगतराम मंडावी, बृजमोहन मंडावी, उमेंदीराम साहू, एसएस ठाकुर, महरूराम पडोटी, तिरथबाई, बिरझाबाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

भगवान भाव के भूखे होते हंै
मंगलवार को ब्लॉक के एक दिवसीय प्रवास पर रहे विधायक मंडावी टाटेकसा, नेतामटोला, डुमरघुचा, करमरी में आयोजित मानस सम्मेलन व महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भगवान भाव के भूखे होते हैं, वे किसी चढ़ावे व आम्बर पर खुश नहीं होते हैं। भगवान को तो भक्तों से सच्ची भक्ति की ही अपेक्षा होती है।

टाटेकसा को दी करोड़ों की सौगात
छग-महाराष्ट्र की सीमा पर बसे ग्राम टाटेकसा में विधायक मंडावी ने स्टापडेम कम रपटा निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की। उन्होंने टाटेकसा में कला मंच तथा विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायत टाटेकसा को लाखों की सौगातें दी। करमरी में भी ग्रामीणों की मांग पर हैडपंप खनन व कलामंच की मंजूरी दी। इसके अलावा नेतामटोला व आडेझार में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लाखों की सौगातें दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news